Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने की खुफिया अधिकारियों के साथ मीटिंग, जानें क्या दिए निर्देश?

दिल्ली ब्लास्ट मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने की खुफिया अधिकारियों के साथ मीटिंग, जानें क्या दिए निर्देश?
राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने खुफिया एजेंसियों के साथ मीटिंग की है। इस मीटिंग में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास एक बड़ा धमाका हुआ है। लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अपने ही आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की है। इस बैठक में खुफिया एजेंसी के अधिकारी और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। अमित शाह ने इस मीटिंग में जांच की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एनआईए डीजी, डायरेक्टर आईबी, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस और कमिश्नर मौजूद रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के साथ अन्य प्रमुख शहरों में सुरक्षा मजबूत होने के हालात लिए हैं।

शाह ने किया अपना दौरा रद्द

गृह मंत्री अमित साह गुरुवार को गुजरात दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है। बीजेपी नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया आई है कि अमित शाह को अहमदाबाद फूड फेस्टिवल और अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन करना था लेकिन वो शामिल नहीं हुए हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद उन्होंने दिल्ली में ही रहने का फैसला ले लिया है, जिससे सुरक्षा हालातों पर कड़ी नजर रख सकें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हो सकते हैं शामिल

बीजेपी प्रवक्ता बिमल जोशी ने बताया है कि अमित शाह को मेहसाणा की दूधसागर डेयरी का भी उद्घाटन करना था। उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अहमदाबाद और मेहसाणा दौरे पर नहीं आ पाए हैं, लेकिन संभावित है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली हाई अलर्ट पर

सोमवार को जबसे लाल किला के पास ब्लास्ट हुआ है, तब से ही दिल्ली हाई अलर्ट पर है। इस हादसे में करीब 13 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए हैं। घटना के तुरंत बाद ही अमित शाह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और सुरक्षा एजेंसियों को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Created On :   13 Nov 2025 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story