लाल किले के पास कार धमाके के बाद: कश्मीर में आतंकवाद का व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल बेनकाब,दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने की बड़ी कार्रवाई

कश्मीर में आतंकवाद का व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल बेनकाब,दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने की बड़ी कार्रवाई
जांच एजेंसियों ने अनंतनाग, पुलवामा और कुलगाम जिलों में रातभर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, इस दौरान करीब 10 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया , जिनमें तीन सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए घातक ब्लास्ट के बाद जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में आतंकवाद के व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसियों ने अनंतनाग, पुलवामा और कुलगाम जिलों में रातभर चले ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 10 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया , जिनमें तीन सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। करीब एक महीने से व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल की जड़ें सामने आए कई केस से जुड़ी बताई जा रही हैं। कुछ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जांच एजेंसी कुछ ऐसे लोगों से पूछताछ कर रही है जिन्होंने पिछले एक साल में तुर्की की यात्रा की। जांच टीम यात्राओं की समयसीमा, उनका उद्देश्य और वहां उनकी गतिविधियों के बारे में पता लगा रही है। जांच टीम दिल्ली कार ब्लास्ट और कश्मीर के व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के बीच कनेक्शन का पता लगा रही है।

जांच टीम ने जिन लोगों को उठाया है , उनमें कई डॉक्टर भी शामिल है। विस्फोट से कुछ घंटे पहले भारी मात्रा में पकड़े गए बारूद सामग्री में डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया था। इसने पूछताछ में कई अन्य साथियों के नाम भी बताए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह समूह तकनीकी रूप से सक्षम, शिक्षित और 'व्हाइट कॉलर' प्रोफाइल वाले लोगों का नेटवर्क था, जो आतंकी गतिविधियों को पर्दे के पीछे रहकर मदद मुहैया करा रहें थे।

दिल्ली कार धमाके के बाद पुलिस अब तक 200 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस को इस मॉड्यूल के बारे में तब पता चला जब उसने इसी महीने की शुरुआत में दो ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं को पकड़ा था। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर इस नेटवर्क के कई अन्य चेहरे उजागर होना शुरू हुए। कहा जा रहा है कि ये मॉड्यूल स्पेशल रूप से फाइनेंशियल हेल्प , तकनीकी सपोर्ट, सुरक्षित आश्रय और विदेशों में मौजूद आतंकी हैंडलरों से संपर्क बनाए रखने का काम करता था।

दिल्ली धमाके के बाद घाटी में तेजी से सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों में शामिल कश्मीर पुलिस, SIA और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त रूप से इस नेटवर्क की डिजिटल और वित्तीय ट्रेल की जांच शुरू कर दी है। आगामी दिनों में व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं।

Created On :   13 Nov 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story