Delhi Terror Blast Update: दिल्ली आतंकी हमले से संबंधित मिला सबूत, डॉ. अदील के घर के बाहर पड़े कचरे में पड़ा था हवाई टिकट

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले की जांच एजेंसियां ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से अरेस्ट हुए जम्मू-कश्मीर के डॉ. अदील अहमद से जुड़ा पुलिस को बड़ा सबूत मिला है। जांच एजेंसियों ने उस आतंकी के किराए के घर के बाहर से श्रीनगर से दिल्ली का एक हवाई टिकट बरामद किया है। इस टिकट में उसकी दिल्ली की यात्रा धमाके से ठीक 10 दिन पहले की बताई गई हैं। इस वजह से उसके दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ने होने का शक गहरा हो गया है।
यह भी पढ़े -दिल्ली कार धमाका मामले में बड़ा खुलासा, बाबरी विध्वंश की बरसी पर देशभर में सीरियल ब्लास्ट करने की थी साजिश
यहां से टिकट किया बरामद
समाचार एजेंसी के अनुसार, अदील अहमद के घर से जांच एजेंसियों ने जो टिकट बरामद किया है, वह उसके मानक मऊ, अमन विहार कॉलोनी स्थित किराए के हाउस के बाहर पड़े कचरे के ढेर में मिला है। अब उस घर को सील कर दिया गया है और पुलिस का पहरा दे रही है। पुलिस ने उस टिकट को अपने कब्जे में ले लिया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह दिल्ली में कितने दिनों तक रुका था।
आतंकी संगठनों से संबंध
डॉ. अदील ने एमबीबीएस और एमडी डिग्री की पढ़ाई की है। और वह सहारनपुर के फेमस अस्पताल में कार्य करता था, उसके सहकर्मी का कहना है कि वो "शांत, विनम्र और पेशेवर" का डॉक्टर था। डॉ. बाबर नाम के एक सहयोगी ने बताया, "यह दुखद है कि इतना शिक्षित व्यक्ति शर्मनाक कृत्यों में शामिल हो सकता है।" हालांकि, इस धमाके से जुड़ी जांच एजेंसियों ने आरोप लगाए है कि उसके संबंध जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से थे। और वह उनके अभियानों के लिए लॉजिस्टिक्स पहुंचे का काम करता था।
संदिग्ध लोगों से करता था मुलाकात
अदील अहमद श्रीनगर में 28 अक्टूबर को जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन के पोस्टर लगा रहा था, इसी मामले में उसे पुलिस ने ट्रेस किया था। स्थानीय लोगों ने उसके बारे में बताया कि वह बापू विहार कॉलोनी में निवास करता था। और वह देर रात संदिग्ध लोगों से मुलाकात भी करता था।
Created On :   13 Nov 2025 7:47 PM IST













