क्रिकेट: कोहली ने सबको महसूस कराया टेस्ट क्रिकेट सबसे अहम डब्ल्यूवी रमन
नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। कोहली के संन्यास पर पूर्व क्रिकेटर और महिला क्रिकेट टीम के कोच रहे डब्ल्यूवी रमन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रमन ने कहा कि विराट कोहली के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को सबसे अहम बनाया।
आईएएनएस से बात करते हुए डब्ल्यूवी रमन ने कहा, "विराट को टेस्ट क्रिकेट का समर्थन करने और युवाओं को इसके प्रति आकर्षित करने के लिए याद किया जाएगा। वे टेस्ट क्रिकेट के महान दूत रहे हैं। महान क्रिकेटर्स की तरह उन्होंने इस फॉर्मेट में लगातार रन बनाए। साथ ही टीम के खिलाड़ियों के बीच भी इस फॉर्मेट के लिए जो जुनून पैदा किया, वो विशेष था। मुझे पूरा विश्वास है कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट के लिए जो किया है, वो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। विराट के रिकॉर्ड तो याद रहेंगे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को सर्वाधिक अहमियत देना उनकी विरासत के रूप में याद रखा जाएगा। अक्सर ऐसा होता है कि बल्लेबाज या कोई भी खिलाड़ी फील्ड पर सिर्फ अपने खेल पर फोकस रखते हैं, लेकिन विराट एक ऐसे खिलाड़ी रहे जो कप्तान बनने से पहले ही उस तरह की ऊर्जा और सोच के साथ आए थे।"
डब्ल्यूवी रमन ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि विराट टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में कुछ समय से सोच रहे थे। हमें उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए। रोहित के संन्यास के कुछ दिन बाद ही विराट ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया है। इन दोनों का जाना भारतीय बल्लेबाजी क्रम में निश्चित ही शून्यता पैदा कर रहा है। ये उन युवाओं के लिए बड़ा मौका है जो लंबे समय से टीम के साथ बने हुए हैं। हम ये नहीं कह सकते कि ये युवा खिलाड़ी जल्द ही विराट और रोहित की जगह भर देंगे, लेकिन वे अगले कुछ सालों में ऐसा करने का प्रयास कर सकते हैं। मुझे लगता है कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन फिलहाल हमें बहुत उत्साहित नहीं होना है।"
बता दें कि विराट कोहली ने सोमवार को 'इंस्टाग्राम' पर एक लंबा पोस्ट करते हुए टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले कोहली ने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। 123 टेस्ट की 210 पारियों में 30 शतक, जिसमें 7 दोहरे शतक हैं और 31 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 9,230 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में वे भारत के चौथे श्रेष्ठ स्कोरर हैं। विराट आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेले थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 May 2025 5:43 PM IST