राजनीति: हमारी सेना ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है अबू आजमी

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने सोमवार को भारत-पाक के सीजफायर के बाद सर्वदलीय बैठक, सेना की प्रेस ब्रीफिंग सहित अन्य मुद्दों पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि हमारे सशस्त्र बलों द्वारा किए गए कार्यों से देश के सभी 140 करोड़ लोगों को बहुत गर्व और खुशी हुई है। भारत एक विशाल देश है और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का जवाब हमारी सेना ने दिया है। हमारी सेना ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है।
अबू आजमी ने कहा कि सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना पूरा देश कर रहा है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत मस्जिदों और मदरसों को निशाना बनाए जाने के पाकिस्तान के झूठे दावों पर उन्होंने कहा कि दुश्मन देश को झूठ बोलने की आदत है। हमारी सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर बता दिया कि अगर हमारे निर्दोष लोगों पर हमला होगा तो भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई जरूर करेगी।
सीजफायर पर सेना की प्रेस वार्ता पर अबू आजमी ने कहा कि हमें अपनी सेना के शौर्य पर गर्व है। हम इस पर ज्यादा विश्लेषण नहीं करना चाहते हैं। सीजफायर पर विपक्षी दलों की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने पर अबू आजमी ने कहा कि विपक्ष राजनीति नहीं कर रही है। विपक्ष तो पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। विपक्ष ने तो पहले दिन से सरकार से कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन ले। लेकिन, राजनीति तो भाजपा ही करती है। पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे। वापस भारत लौटे, लेकिन सीधे बिहार चले गए। अगर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर जाते तो काफी अच्छा होता।
अबू आजमी ने कहा कि अगर विपक्ष सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रहा है तो सरकार को बैठक बुलानी चाहिए। इस मीटिंग में जो भी लोगों के मन में सवाल हैं, उनके जवाब मिलने चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों पर अबू आजमी ने कहा कि किसी भी कारण से सीजफायर हुई, यह दोनों मुल्कों में रहने वाले लोगों के हित में ही हुआ है, क्योंकि कभी यह एक ही देश था, आज भारत-पाकिस्तान है। किसी भी देश का नागरिक युद्ध नहीं चाहता है। भारत शांति-प्रिय देश है और हम भी युद्ध नहीं चाहते हैं। लेकिन, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आता है।
शिवसेना नेता संजय निरुपम के बयान पर अबू आजमी ने कहा कि वह काफी परेशान लग रहे हैं। वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं, हर चुनाव लड़ते हैं और हर बार हार जाते हैं। वह सिर्फ बड़बोले बयान देकर अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 May 2025 5:43 PM IST