क्रिकेट: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम हैं ये बेहतरीन रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम हैं ये बेहतरीन रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और सफलतम टेस्ट कप्तान रहे विराट कोहली ने अपने 14 साल के यादगार टेस्ट करियर को विराम दे दिया है। सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। विराट कोहली को भारत में टेस्ट क्रिकेट रोमांचक बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है। बतौर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कप्तान के रूप में भी विराट ने देश-विदेश में सफलता के झंडे गाड़े हैं। आइए उनके टेस्ट करियर की अहम उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और सफलतम टेस्ट कप्तान रहे विराट कोहली ने अपने 14 साल के यादगार टेस्ट करियर को विराम दे दिया है। सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। विराट कोहली को भारत में टेस्ट क्रिकेट रोमांचक बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है। बतौर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कप्तान के रूप में भी विराट ने देश-विदेश में सफलता के झंडे गाड़े हैं। आइए उनके टेस्ट करियर की अहम उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।

विराट कोहली का टेस्ट करियर 14 साल लंबा रहा। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलने वाले कोहली ने 2025 में ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टेस्ट खेला। इस अवधि में 123 टेस्ट की 210 पारियों में 30 शतक लगाते हुए 9,230 रन बनाए। सचिन, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में वे चौथे सबसे सफल भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हैं।

कोहली 2014 से लेकर 2022 जनवरी तक टेस्ट में भारतीय के कप्तान रहे। इस दौरान 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें 40 में जीत मिली। 17 मैच टीम हारी जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे थे। जीत का प्रतिशत 58.82% था, जो टेस्ट में किसी भी भारतीय कप्तान से ज्यादा है। कोहली की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हराया था। 2018-2019 में मिली ये जीत भारत के टेस्ट इतिहास के 71 साल के इतिहास में पहली थी। साथ ही यह किसी भी एशियाई टीम के लिए टेस्ट मैचों में पहली बार हासिल की गई उपलब्धि भी थी।

कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम बेजोड़ थी। यह टीम 2016 से 2021 के बीच आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन रही थी। 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत ने कोहली की कप्तानी में ही खेला था।

विराट टेस्ट में सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके अलावा बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। विराट ने 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254 रन की पारी खेली थी। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 7 टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम है, जो 2014-15 सीरीज में उन्होंने लगाए थे।

विराट ने 2015 से 2017 के बीच लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतकर रिकी पोंटिंग के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक 20 टेस्ट शतक का रिकॉर्ड कोहली के नाम है। वहीं वे दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिनके नाम 7 दोहरे शतक हैं।

भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 5,864 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 54.80 रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 47 टेस्ट में विराट के नाम 2,617 रन हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में वे दूसरे सफल भारतीय बल्लेबाज हैं।

2012, 2015, 2016, 2018 और 2023 में विराट ने किसी भी दूसरे भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा टेस्ट शतक लगाए थे। कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं। 2018 में उन्होंने 937 अंक हासिल किए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story