अपराध: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब व गांजा तस्करी में तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

नोएडा, 12 मई (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 110 पव्वे अवैध शराब और 2.7 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर एफएनजी सर्विस रोड स्थित ग्रीन बेल्ट के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम ओम प्रकाश (उम्र 22 वर्ष) और अम्बिका यादव (उम्र 21 वर्ष) हैं। दोनों मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर के निवासी हैं, और वर्तमान में बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा में रह रहे थे। इनके कब्जे से 110 पव्वे अवैध शराब बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना सेक्टर-63 में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
एक अन्य कार्रवाई में थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त एक आरोपी अमित कुमार (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से ग्राम खोयला, थाना फफूंद, जिला औरैया का निवासी है और वर्तमान में बहरामपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से 2 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गांजा तस्कर अमित कुमार का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर पूर्व में अलग-अलग थानों में चार मामले दर्ज हैं। थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए सराहना दी है। पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला कर ऐसे ही और गैंग और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2025 3:47 PM IST