Virat Kohli Retirement: KKR के खिलाफ मैच में नहीं पहनेंगे RCB की जर्सी, फैंस ने किंग कोहली को Tribute देने के लिए बनाया मस्त प्लान

  • फैंस ने किंग कोहली को Tribute देने के लिए बनाया मस्त प्लान
  • KKR के खिलाफ मैच में RCB के बजाय पहनेंगे सफेद जर्सी
  • कोहली ने बीते 12 मई को किया था टेस्ट क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस ने क्रिकेट के दिग्गजों में से एक को एक शानदार ट्रीब्यूट की योजना बनाई है। जानकारी के लिए बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-20 लीग के शेष बचे मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजन में बाकी बचे मैचों की शुरुआत 17 मई को होगी जिसमें सबसे पहली भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की बेंगलुरु स्थि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लाखों आरसीबी और कोहली के फैंस से अपील की गई है कि 17 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच के दौरान लाल जर्सी के बजाय सफेद जर्सी पहने। इसके पीछे का उद्देश्य विराट को ट्रीब्यूट देना है, जिन्होंने सोमवार को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट आग की तरह फैल रही है। लोग इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और ऐसा करने का आश्वासन दे रहे हैं। शेयर की जा रही पोस्ट में लिखा है,"अगले आरसीबी मैच के लिए, क्या आप इस बात को फैलाने में मदद कर सकते हैं और प्रशंसकों को विराट कोहली के सम्मान में स्टेडियम में टेस्ट सफेद जर्सी पहनने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं? उन्होंने हममें से बहुत से लोगों को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करने पर मजबूर कर दिया है, और हालांकि मैं उन्हें कभी भी सफेद कपड़ों में लाइव खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा, लेकिन मैं बस यह चाहता हूं कि उन्हें पता चले कि उनके पसंदीदा प्रारूप में उन्हें कितना प्यार किया जाता था। यह इशारा यह दिखाने का एक शक्तिशाली तरीका हो सकता है कि उनकी विरासत आंकड़ों से कहीं आगे तक जाती है - यह प्रशंसकों के दिलों में बसती है। कृपया इसके बारे में सोचें और इसे वास्तविक बनाने में हमारी मदद करें। यह हममें से कई लोगों के लिए बहुत मायने रखेगा।"

बताते चलें, भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने के महज 5 दिनों के भीतर विराट ने भी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। कोहली ने बीते सोमवार 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी थी।

Created On :   14 May 2025 1:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story