Virat Kohli Retirement: किंग कोहली के संन्यास की खबर सुन भावुक हुए 'क्रिकेट गॉड', याद आया अपना फेयरवेल टेस्ट, साथ ही कोहली के तोहफे का भी किया जिक्र

किंग कोहली के संन्यास की खबर सुन भावुक हुए क्रिकेट गॉड, याद आया अपना फेयरवेल टेस्ट, साथ ही कोहली के तोहफे का भी किया जिक्र
  • किंग कोहली के संन्यास की खबर सुन भावुक हुए 'क्रिकेट गॉड'
  • विराट कोहली ने सोमवार 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का किया ऐलान
  • सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार 12 मई को क्रिकेट के सबसे लंबे यानी टेस्ट से अपने संन्यास का ऐलान किया। कोहली के इस फैसले से देश और दुनिया में बसे उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसक काफी दुखी हो गए हैं। लेकिन विराट के इस फैसले ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी काफी भावुक हो गए हैं। कोहली के रिटायरमेंट की खबर सुनने के बाद सचिन को अपने फेयरवेल टेस्ट मैच की याद आ गई।

जानकारी के लिए बता दें, किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए साझा की। जैसे ही कोहली ने रेड बॉल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया वैसे ही पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई। इस दौरान पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी कोहली के इस फैसले से स्तब्ध रह गए। बता दें, क्रिकेट जगत में कोहली को सचिन का उत्तराधिकारी माना जाता है। अपने करियर में कोहली ने सचिन के कई रिकॉर्ड्स पर कब्जा जमाया है। हालांकि, सचिन के कुछ रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना कोहली के लिए भी संभव नहीं था।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के संन्यास की खबर सुनने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने अपने फेयरवेल टेस्ट की कुछ पलों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने कोहली के दिए फेयरवेल के तोहफे का भी जिक्र किया। सचिन ने पोस्ट में लिखा, "अब जब तुम रिटायर हो गए हो। मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट मैच में तुम्हारे द्वारा किया गया वो काम आ रहा है जब तुमने मुझे तोहफे में तुम्हारे पिता द्वारा दिया गया वो धागा मुझे दिया था। मेरे लिए उसे कबूल करना काफी निजी था, लेकिन वो अभी तक मेरे दिल में है। मेरे पास वापस देने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन ये जान लो कि तुम्हारे साथ मेरी शुभकामनाएं हैं।"

पोस्ट में क्रिकेट गॉड ने आगे लिखा, "आपकी विरासत। विराट, आपने कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है कि वह क्रिकेट को चुनें। आपका टेस्ट करियर शानदार रहा है। आपने भारतीय क्रिकेट को रनों से ज्यादा काफी कुछ दिया है। आपने नई पीढ़ी को जुनूनी फैंस और खिलाड़ी दिए हैं। शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई।"

Created On :   12 May 2025 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story