Virat Kohli Retirement: 269 Signing Off... कोहली ने रिटायरमेंट पोस्ट में आखिर क्यों लिखा ऐसा? क्या है इन नंबरों का मतलब?

269 Signing Off... कोहली ने रिटायरमेंट पोस्ट में आखिर क्यों लिखा ऐसा? क्या है इन नंबरों का मतलब?
  • विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से लिया संन्यास
  • सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर किया भावुक कर देने वाला रिटायरमेंट पोस्ट
  • साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बीते कुछ दिनों से चर्चा का विषय बने हुए थे। दरअसल, बीते 7 मई को जब टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था तब से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट कोहली भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। बीच में कोहली ने संन्यास की इच्छा भी व्यक्त की थी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दी थी। लेकिन अब आखिरकार किंग कोहली ने रेड बॉल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर ही दिया।

क्रिकेट के सबसे पुराने और सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहते हुए किंग कोहली ने अपने फैंस के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मुझे टेस्ट कैप को पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी इस बात को सोचा भी नहीं था कि इस फॉर्मेट में यात्रा यहां तक पहुंचेगी। इसने मेरा कड़ा इम्तिहान लिया, मेरे क्रिकेट को आकार दिया और वो सब सिखाया जिसे जीवन में आगे लेकर जाउंगा।"


क्या है '269 अलविदा' का मतलब?

लेकिन कोहली ने अपने पोस्ट कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद उनके इस रिटायरमेंट पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, पोस्ट में आगे लिखते हुए विराट ने '269' नंबर का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा, "269 अलविदा"। अब लोगों के मन में सवाल पैदा हो रहे हैं कि आखिर कोहली ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में इन अंकों का जिक्र क्यों किया था?

तो चलिए हम आपको बताते हैं कोहली के इन अंकों के लिखने के पीछे की वजह के बारे में। दरअसल, 269 कोहली के टेस्ट कैप का नंबर है। ये वही कैप है जिसे पहनकर कोहली ने मैदान पर भारत के लिए शानदार खेलों का प्रदर्शन किया करते थे। जानकारी के लिए बता दें, टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को उनके डेब्यू मैच के दौरान ये टोपी दी जाती है। इसपर लिखा नंबर उनके टेस्ट डेब्यू के क्रम को दर्शाता है।

भारत के लिए कोहली ने 2011 में किया था टेस्ट डेब्यू

बता दें, कोहली भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेलने वाले 269वें खिलाड़ी थे। उन्होंने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में कोहली कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाए थे। इस दौरान भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 4 रन तो दूसरी पारी में केवल 15 रन बना सके थे। लेकिन अपने 14 सालों के करियर में उन्होंने भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टीम को कई मौकों पर ऐतिहासिक जीत दिलाई है।

Created On :   12 May 2025 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story