Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट मैच से रिटायरमेंट के बाद अनुष्का का इमोशनल पोस्ट लिखा- 'मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए...'

- विराट कोहली ने टेस्ट मैच से लिया रिटायरमेंट
- अनुष्का ने इमोशनल पोस्ट लिखा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रोहित शर्मा के बाद अब इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट के सबसे पुराने और सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहते हुए किंग कोहली ने अपने फैंस के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। वहीं अब अनुष्का शर्मा ने भी विराट के लिए एक नोट लिखा है। एक्ट्रेस हमेशा ही विराट को सपोर्ट करती नजर आती है दोनों की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद करते हैं। उन्होंने विराट के साथ एक तस्वीर शेयर की है और एक पोस्ट शेयर किया है।
अनुष्का शर्मा हुईं इमोशनल
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें विराट टेस्ट क्रिकेट मैच की ड्रेस में नजर आ रहे हैं और अनुष्का शर्मा ने भी व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है। अनुष्का ने लिखा-वो रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे - लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो स्ट्रगल जो किसी ने नहीं देखे, और वो अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे - और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक प्रिव्लेज रहा है।
अनुष्का ने आगे लिखा-किसी तरह, मैंने हमेशा इमेजिन किया था कि आप सफेद कपड़ों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे - लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है।
एयरपोर्ट पर हुए थे स्पॉट
विराट की रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट से पहले विराट और अनुष्का दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। दोनों लग रहा है किसी ट्रिप के लिए रवाना हुए हैं उनकी एयरपोर्ट से फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन कोहली की रिटायरमेंटने उनके फैंस थोड़े निराश है पर क्रिकेटर को बधाईंया भी दे रहे हैं।
Created On :   12 May 2025 6:07 PM IST