अपराध: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब और गांजे की बिक्री में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 15 मई (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की।
थाना सेक्टर-63 और थाना फेज-1 पुलिस ने अवैध शराब और गांजे की बिक्री में लिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने राकेश को एफ-404 कंपनी सेक्टर 63, ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार किया। राकेश मूल रूप से फरीदपुर, दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) का निवासी है और वर्तमान में गढ़ी चौखंडी, थाना फेज-3, नोएडा में रह रहा था।
अभियुक्त के कब्जे से अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब की बोतल बरामद की गई। इस संबंध में थाना सेक्टर 63 में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, थाना फेज-1 पुलिस ने मसाला मार्केट, हरौला नोएडा से नासिक पुत्र समीर आलम को गिरफ्तार किया। अभियुक्त हरौला सेक्टर-5 का निवासी है। उसके कब्जे से विदेशी और देशी शराब की बोतल और ट्रेटा पैक बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना फेज-1 पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में मो. इस्लाम को सेक्टर-8 बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी जेजे. कॉलोनी, सेक्टर-9, नोएडा का निवासी है। उसके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसके खिलाफ थाना फेज-1 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
नोएडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग और छापेमारी अभियान जारी रहेंगे। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाने को दें।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2025 4:27 PM IST