अंतरराष्ट्रीय: डीईपीए में चीन की भागीदारी पर वार्ता में प्रगति

डीईपीए में चीन की भागीदारी पर वार्ता में प्रगति
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वार्ताकार और उप मंत्री ली छंगकांग ने हाल में दक्षिण कोरिया के जेजू में एपेक के व्यापार मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के दौरान चीन और डिजिटल अर्थव्यवस्था साझेदारी समझौता (डीईपीए) के सदस्यों के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लिया।

बीजिंग, 16 मई (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वार्ताकार और उप मंत्री ली छंगकांग ने हाल में दक्षिण कोरिया के जेजू में एपेक के व्यापार मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के दौरान चीन और डिजिटल अर्थव्यवस्था साझेदारी समझौता (डीईपीए) के सदस्यों के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लिया।

इस मौके पर ली छंगकांग ने कहा कि डीईपीए में चीन की भागीदारी के लिए कार्य दल स्थापित होने के बाद चीन ने डीईपीए के सदस्यों के साथ विभिन्न स्तरीय घनिष्ठ संपर्क किया। इस दौरान समझौते के उच्च मानक पूरा करने में चीन का दृढ़ संकल्प, क्षमता और कार्रवाई दिखाई गई। वार्ता में सक्रिय प्रगति मिली। चीन अविचल रूप से उच्च स्तरीय खुलेपन को बढ़ाता है, सक्रियता से अंतर्राष्ट्रीय उच्च मानक के आर्थिक तथा व्यापारिक नियमों के साथ जोड़ता है और नियम पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक तथा व्यापारिक व्यवस्था बनाए रखता है।

ली छंगकांग ने कहा कि डीईपीए का सदस्य बनने के बाद चीन विभिन्न पक्षों के उद्यमों को ज्यादा अवसर देगा और डीईपीए के दीर्घकालीन विकास और अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल अर्थव्यवस्था के नियम के निर्माण में सक्रिय योगदान देगा।

वहीं, डीईपीए के सदस्यों ने वार्ता में बड़ी प्रगति हासिल करने के लिए चीन के साथ विभिन्न स्तरीय सलाह मशविरा बढ़ाने की इच्छा जताई।

बताया जाता है कि चीन ने 1 नवंबर 2021 को डीईपीए का सदस्य बनने का अनुरोध किया था। 18 अगस्त 2022 को डीईपीए की संयुक्त समिति ने संबंधित वार्ता करने के लिए कार्य दल स्थापित करने का फैसला किया।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2025 5:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story