अपराध: उत्तराखंड हर की पौड़ी से बांग्लादेशी गिरफ्तार, 'रूबी' बनकर रह रही थी रुबीना

उत्तराखंड  हर की पौड़ी से बांग्लादेशी गिरफ्तार, रूबी बनकर रह रही थी रुबीना
उत्तराखंड के हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को पुलिस सत्यापन अभियान के दौरान एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ। हर की पौड़ी के पास रह रही एक बांग्लादेशी महिला रुबीना, फर्जी पहचान के साथ 'रूबी' बनकर रह रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया है।

हरिद्वार, 17 मई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को पुलिस सत्यापन अभियान के दौरान एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ। हर की पौड़ी के पास रह रही एक बांग्लादेशी महिला रुबीना, फर्जी पहचान के साथ 'रूबी' बनकर रह रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया है।

महिला श्रद्धालुओं को तिलक-चंदन लगाने का काम करती थी और लोकल स्तर पर आधार और पैन कार्ड जैसे फर्जी दस्तावेज भी तैयार करा चुकी थी। पुलिस ने जब सत्यापन किया, तो महिला की असलियत सामने आई।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि महिला लंबे समय से झूठी पहचान के साथ इलाके में सक्रिय थी। पुलिस ने इस महिला के साथ उसके पति संतोष दुबे को भी गिरफ्तार किया है, जिसने उसके फर्जी दस्तावेज बनवाने में मदद की। दंपती रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में रह रहा था। हरिद्वार पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस महिला के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में भी जुट गई है। पुलिस ने अपील की है कि पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं, ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई न केवल अवैध घुसपैठ को रोकने में मदद करेगी, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करेगी।

अवैध रूप से देश में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए हरियाणा के नूंह जिले में भी पुलिस ने शनिवार को 23 बांग्लादेशी नागरिकों को ईंट-भट्टे से गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से देश में रह रहे थे। ये सभी एक स्थानीय गांव बाजड़का में स्थित ईंट-भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे।

वहीं, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम सतर्क हो गई है। दुर्ग पुलिस ने सुपेला कांट्रेक्टर कॉलोनी से एक बांग्लादेशी महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है। यह एसटीएफ की चार दिनों के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story