स्वास्थ्य/चिकित्सा: दिल्ली के द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में 'ब्रेन हेल्थ क्लीनिक' का उद्घाटन

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में 'ब्रेन हेल्थ क्लीनिक' का उद्घाटन किया। यह क्लीनिक मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित है, जिसमें विशेष रूप से एंग्जाइटी (चिंता) जैसी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
डॉ. पंकज सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में हर वर्ग, चाहे युवा हों, बुजुर्ग हों या बच्चे, सभी तरह-तरह के प्रेशर से जूझ रहे हैं। पढ़ाई का दबाव, नौकरी का तनाव, व्यापार की चिंता, इन सबका सीधा असर लोगों के दिमाग पर पड़ता है। चिंता और तनाव की समस्या अब आम हो गई है और इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।
उन्होंने कहा कि यह ब्रेन हेल्थ क्लीनिक लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देगा जहां वे बिना किसी संकोच के मानसिक और साइकोलॉजिकल समस्याओं को साझा कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में दिल्ली के हर जिले में ऐसे क्लीनिक खोले जाएंगे, ताकि हर नागरिक को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा मिल सके।
जनता से अपील करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर किसी को भी मानसिक या साइकोलॉजिकल परेशानी हो रही है, तो वह इंदिरा गांधी अस्पताल जरूर आएं और डॉक्टरों से खुलकर मिलें। यहां उन्हें बिना किसी झिझक के सलाह और उपचार मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज इंदिरा गांधी अस्पताल में 'ब्रेन हेल्थ क्लिनिक' का उद्घाटन किया गया। इस विभाग का उद्देश्य मानसिक और न्यूरोलॉजिकल स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समय पर निदान और उपचार प्रदान करना है। यह पहल न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति हमारी जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2025 6:30 PM IST