राजनीति: एक शेर का शिकार करने के लिए सारे भेड़िए एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं सतीश चंद्र दुबे

एक शेर का शिकार करने के लिए सारे भेड़िए एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं  सतीश चंद्र दुबे
आरसीपी सिंह के जन सुराज पार्टी में शामिल होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सोमवार को कहा कि एक शेर का शिकार करने के लिए सारे भेड़िए एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रशांत किशोर एक अच्छे प्रबंधक हो सकते हैं, लेकिन वह एक अच्छे राजनेता नहीं हो सकते। इस दौरान उन्‍होंने ने कई मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। आरसीपी सिंह के जन सुराज पार्टी में शामिल होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सोमवार को कहा कि एक शेर का शिकार करने के लिए सारे भेड़िए एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रशांत किशोर एक अच्छे प्रबंधक हो सकते हैं, लेकिन वह एक अच्छे राजनेता नहीं हो सकते। इस दौरान उन्‍होंने ने कई मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।

केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि विश्वास रखें नीतीश कुमार एक राजनीतिक चाणक्य हैं और भाजपा उनके साथ मजबूती से खड़ी है। बिहार के लोग भी उनके साथ हैं।

उन्‍होंने कहा कि हाल ही में चार जगह उपचुनाव में प्रशांत किशोर ने बड़े जोरशोर से अपना मैनेजमेंट लगाया था, लेकिन जमानत तक नहीं बच पाई थी।

आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के तहत प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से यूसुफ पठान का नाम वापस लेने के टीएमसी के फैसले पर केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा, भारत में रहने वाले बहुत से लोग हैं जो भारत के कल्याण के बारे में अच्छा नहीं सोच सकते हैं।

उन्‍होंने कहा कि सांसदों की जो टीम विदेश में बात करने और यहां की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बनाई गई थी, उन्हें यह पसंद नहीं आया। उन्होंने अपने सांसद को जाने नहीं दिया। यह देश के कल्याण के लिए अच्छा नहीं है।

बांग्लादेश और म्यांमार से अवैध रुप से भारत में रह रहे लोगों की पहचान करने के संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को दिए गए निर्देश पर उन्‍होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले बांग्‍लादेश से आया हुआ एक व्‍यक्ति मुंबई में अभिनेता के घर में घुसकर उनपर हमला किया था। बॉर्डर खुला होने के नाते हर दिन घुसपैठिये पश्चिम बंगाल आते हैं और देश के कई राज्‍यों में बस जाते हैं। इस दौरान अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड बनवा लेते हैं। भारत के संस्‍कृति और संस्‍कार के साथ खिलवाड़ करने लगते हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत में जनसंख्‍या अन्‍य देशों की तुलना में ज्‍यादा है, ऐसे में यह लोग भी इसको बढ़ा रहे हैं।

-- आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 May 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story