Gorakhpur Cricket Stadium: UP में बनने जा रहा चौथा इंटरनेशनल स्टेडियम, CM योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य हुआ शुरु

UP में बनने जा रहा चौथा इंटरनेशनल स्टेडियम, CM योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य हुआ शुरु
  • UP में बनने जा रहा चौथा इंटरनेशनल स्टेडियम
  • CM योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य हुआ शुरु
  • गोरखपुर की धरती पर बनेगा ये अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए राज्य के चौथे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश में वर्तमान में केवल कानपुर और लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मौजूद है जहां इंटरनेशनल मैचों का आयोजन किए जा रहे हैं। वहीं, वाराणसी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक गोरखपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर काम आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी खुद यूपी सरकार ने बयान जारी कर दी।

सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप 236.40 करोड़ रुपयों की लागत से गोरखपुर के ताल नादौर में 50 एकड़ की साइट पर 18 महीने के भीतर निर्माण और विकास कार्य पूरा किया जाएगा। ब्लूप्रिंट के मुताबिक, मेन स्टेडियम का परिसर 45 एकड़ में फैला होगा। जबकि, बचे 5 एकड़ में कई दूसरी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। बता दें, इस स्टेडियम तक पहुंच बढ़ाने के लिए इसे गोरखपुर-वाराणसी हाईवे एनएच-24 से जोड़ने के लिए एक सड़क का भी निर्माण कराने की योजना भी बनाई गई है।

गोरखपुर में बन रहे इस दो मंजिले क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण आईसीसी के मानकों के हिसाब से ही तैयार किया जाएगा। इस स्टेडियम में सात मुख्य पिच और चार अभ्यास पिचें होंगी। यहां लगभग 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता भी होगी। साथ ही यहां कुल 1500 वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी होगी।

Created On :   19 May 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story