Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर दिखा सीमा पर तनाव का असर, एशिया कप से हट सकती है टीम इंडिया, BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल को दी जानकारी

- इस बार भारत की मेजबानी में खेला जाएगा एशिया कप
- सरहद पर तनाव के चलते भारत के खेलने की संभावना कम
- बीसीसीआई ने एसीसी को दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर बढ़े तनाव का असर अब खेल के मैदान पर भी नजर आने लगा है। BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बना लिया है। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी जो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन होने के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टीम इंडिया ऐसे टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकती, जिसका आयोजन एक पाकिस्तानी मंत्री की लीडरशिप वाली संस्था के द्वारा हो रहा हो। यह मामला देश की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। हमने एशियन क्रिकेट काउंसिल को अपने फैसले के बारे में बता दिया है और भारत सरकार के संपर्क में हैं।
भारत की मेजबानी में होना है टूर्नामेंट
इस साल एशिया कप भारत की मेजबानी में होना है। एशिया का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट सितंबर माह में खेला जाना है। ऐसे में यदि अब भारत इससे हटता है तो हो सकता है कि टूर्नामेंट ही रद्द हो जाए। वहीं, भारत के न खेलने पर ब्रॉडकास्टर पीछे हट सकते हैं। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि भारत ने अगले महीने यानी जून से श्रीलंका में खेले जाने वाले इमर्जिंग वुमन एशिया कप से भी हटने का निर्णय ले लिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी एसीसी को मौखिक रूप से दे दी है।
बता दें कि इससे पहले साल 2023 में खेला गया पिछला एशिया कप हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था। दरअसल, इसकी मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी, लेकिन भारतीय टीम ने वहां जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था। इसके अंतर्गत भारत के मैच श्रीलंका में करवाए गए थे। फाइनल भी श्रीलंका में खेला गया था। पाकिस्तान जहां इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सका था। वहीं भारत ने खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया था।
टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट
हर 2 साल में खेले जाना वाला यह टूर्नामेंट दो फॉर्मेंट्स में खेला जाता है। टी-20 वर्ल्डकप से पहले यह टी-20 फॉर्मेट जबकि वनडे वर्ल्डकप से पहले ये 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाता है। 2026 में टी-20 वर्ल्डकप होना है ऐसे में इस बार यह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। भारत इस बार एशिया कप का मेजबान है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, ओमान, हॉन्गकॉन्ग और यूएई भाग लेगी।
Created On :   19 May 2025 3:50 PM IST