Ind vs SA T20 series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस मैच विनर ऑलराउंडर की हुई वापसी, देखें स्क्वाड..

डिजिटल डेस्क, भोपाल। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। टी20 वर्ल्डकप के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की करीब ढाई महीने बाद टीम में वापसी हुई है। वह सितंबर में एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। वहीं कोलकाता टेस्ट में इंजर्ड हुए उपकप्तान शुभमन गिल को भी टीम में जगह दी गई है। बता दें कि सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होगा।
भारतीय स्क्वॉड की जानकारी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। वहीं उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। हालांकि वो अपनी फिटनेस क्लियर करने के बाद ही मैच खेल पाएंगे।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's squad for the 5⃣-match T20I series against South Africa announced.Details ▶️ https://t.co/3Bscuq6Gri #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0bHLCcbwTD
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
हार्दिक पांड्या की शानदार वापसी
सितंबर में एशिया कप के सुपर-4 मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी। इसी वजह से वो टूर्नामेंट के बाकी के मैच नहीं खेल पाए थे। चोट से उबकर पांड्या ने मैदान पर शानदार वापसी की है। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 77 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिया।
यह भी पढ़े -भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 359 रन का लक्ष्य, विराट और गायकवाड़ ने लगाए शतक, केएल राहुल ने फिर खेली कप्तानी पारी
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
साउथ अफ्रीका - ऐडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्या और ट्रिस्टन स्टब्स।
Created On :   3 Dec 2025 6:03 PM IST













