राजनीति: बिहार बक्सर में हत्या पर राजनीति शुरू, जदयू ने राजद से जोड़े तार, किया सवाल

बिहार  बक्सर में हत्या पर राजनीति शुरू, जदयू ने राजद से जोड़े तार, किया सवाल
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस कारण हाल के दिनों में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, एक-दूसरे को आईना दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच, बक्सर में शनिवार को तीन लोगों की हत्या को लेकर भी अब राजनीति शुरू हो गई है।

पटना, 25 मई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस कारण हाल के दिनों में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, एक-दूसरे को आईना दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच, बक्सर में शनिवार को तीन लोगों की हत्या को लेकर भी अब राजनीति शुरू हो गई है।

सत्तारूढ़ जदयू ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर करते हुए इस मामले को लेकर राजद से सवाल किए हैं। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बक्सर में हत्याकांड के तार राजद से जोड़ दिए हैं।

इस मामले में कथित आरोपी संतोष यादव की राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए जदयू नेता ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "इस बार कौन सी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे तेजस्वी यादव? बक्सर पर 'बकार' निकालेंगे? रीतलाल पर साजिश का राग था, अब आपके 'दुलरुआ' अपराधी संतोष यादव ने तिवारी सिंह समेत एक ही परिवार के लोगों की हत्या कर दी — इस पर क्यों मौन व्रत? अपराधी चाहे जिसका भी दुलरुआ हो, कानून के जबड़े से नहीं बचेगा। चाहे ‘दुलरुआ’ हो या दरिंदाः बचेंगे नहीं।"

उल्लेखनीय है कि बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने सुबह अहियापुर गांव में पांच लोगों को गोलियों से भून डाला, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।

पुलिस के मुताबिक, सुबह लगभग पांच बजे नहर के पास विनोद सिंह, सुनील सिंह और वीरेंद्र सिंह टहल रहे थे तभी कार से कुछ अपराधी आए और गोलीबारी करने लगे। अपराधियों ने इन तीनों को गोली मार दी। इन्हें बचाने आए दो अन्य सदस्यों को भी अपराधियों ने गोली मार दी। इस मामले में मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन पर राजपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें 19 लोगों को नामजद और तीन अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 May 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story