राजनीति: बिहार को पीएम मोदी सिर्फ 'सौगात' ही दे रहे हैं, अब तक कोई ठोस 'विकास' नहीं दे पाए हैं कृष्णा अल्लावारु

पटना, 25 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर कहा कि बिहार को प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ 'सौगात' ही दे रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस विकास नहीं दे पाए हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार को अब तक कुछ ठोस परिणाम नहीं मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि बिहार और बिहार की जनता को ये बताएं कि पिछले 11 साल में उन्होंने आम जनता, आम महिला, आम युवा और आम किसान के लिए क्या किया है? उसके बाद आगे की बात करें।
भारत के चौथी अर्थव्यवस्था बनने और जापान को पीछे छोड़ देने पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि बिहार में क्या स्थिति है, उसके बारे में प्रधानमंत्री बताएं। बिहार आज हिंदुस्तान के राज्यों में रोजगार, अफसरशाही, भ्रष्टाचार के मामले में किस पायदान पर है, इन सब चीजों पर प्रधानमंत्री को खुलकर बताना चाहिए कि हम कहां हैं? प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उनके 11 साल में बिहार बड़े प्रदेशों में 27-28 नंबर पर है। बहुत सारे पैमाने पर बिहार अन्य राज्यों से काफी पीछे है।
दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि बिहार का विकास नीति आयोग की बैठक में बैठने से हो जाता, तो हिंदुस्तान आज जापान नहीं, अमेरिका से आगे होता। असली मामला यह है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और यहां की जो अफसरशाही (सुपर सीएम) है, तीनों लोग मिलकर खुद के लोगों के विकास की बात करते हैं, बिहार की जनता के विकास की बात नहीं करते हैं।
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन के चुनाव लड़ने के बयान पर बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा। हमारे हर नेता के लिए जनता के दिलों में जगह है और हम जनता के बीच में मिलजुल कर मजबूत चुनाव लड़ेंगे। जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2025 2:27 PM IST