राजनीति: लुधियाना पश्चिम उपचुनाव से पहले सुखबीर बादल पर भड़के पंजाब के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध

लुधियाना, 15 जून (आईएएनएस)। लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी जंग जारी है। चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है। इस बीच सुखबीर सिंह बादल की टिप्पणी ने पंजाब की राजनीति को गरमा दिया है। इस पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने रविवार को पलटवार किया।
मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने रविवार को लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री (भगवंत मान) नशा तस्करों, भ्रष्टाचारियों और माफियाओं पर डंडा चलाते हैं, न कि गरीबों पर।
भगवंत मान सरकार की प्रशंसा करते हुए तरुणप्रीत सिंह सौंध ने कहा कि उन्होंने पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। उनका लक्ष्य पंजाब को नशा मुक्त बनाना है।
सुखबीर सिंह बादल को जवाब देते हुए पंजाब के मंत्री सौंध ने कहा कि पंजाब के लोगों ने शिरोमणि अकाली दल का शासन कई बार देखा है। सुखबीर बादल अपने पिता सरदार प्रकाश सिंह बादल की विरासत को भी संभाल नहीं पाए।
सुखबीर सिंह बादल हाल ही में लुधियाना गए थे, जहां उन्होंने पंजाब में नशे को लेकर टिप्पणी की। इसी बीच उन्होंने डंडा उठाने की बात कही थी। सुखबीर बादल ने कथित तौर पर बयान दिया कि "पंजाब को एक सख्त मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो डंडा चला सके और पंजाब में नशे आदि को खत्म कर सके।" हालांकि लुधियाना ग्रामीण सीट पर उपचुनाव से पहले उनके बयान को लेकर विरोधी दल हमलावर हैं।
लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए 19 जून को मतदान होना है। कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से संजीव अरोड़ा उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी ने जीवन गुप्ता, शिरोमणि अकाली दल ने परउपकार सिंह घुम्मन और कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को टिकट दिया है।
गुरप्रीत गोगी बस्सी के निधन के कारण लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी। नामांकन 2 जून तक दाखिल हुए। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 5 जून थी। 19 जून को वोटिंग के बाद लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव के नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jun 2025 7:04 PM IST