बॉलीवुड: खूबसूरत वादियों के बीच कैमरे में कैद हुई, अभिनेत्री पूजा बत्रा

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री पूजा बत्रा ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया में पर एक बेहद सुकूनभरा वीडियो शेयर किया। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी छुट्टियों के साथ प्राकृतिक सुंदरता की झलक दिखाई।
पूजा काम से जुड़े पोस्ट हो या फैमिली इवेंट, फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया सेक्शन पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर की है। वीडियो में पहाड़ों के बीच फैले खुले मैदान का सुंदर नजारा दिखाई दे रहा है। दूर-दूर तक सिर्फ मैदान और पहाड़ियों का शांत नजारा देखने को मिल रहा है। न कोई शोर-शराबा और न कोई चकाचौंध, बस चारों और शांति ही शांति है। यहां घोड़ों का झुंड एकदम आजाद, बेफिक्र और मस्त होकर दौड़ते हुए भी दिख रहे है। उनके दौड़ते हुए टापों की गूंज एक अलग सुकून दे रही है।
उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह आंखों में काले रंग का चश्मा पहन साइड पोज देती नजर आ रही है।
पूजा आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता आर्मी में कर्नल थे। अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने साल 1993 के दौरान मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट जीता, जिसके बाद उन्हें मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला। इस कॉम्पिटिशन में पूजा को भले ही कामयाबी नहीं मिलीं, लेकिन उनकी गिनती टॉप मॉडल्स में जरूर होने लगी।
1997 में, पूजा ने अनिल कपूर-स्टारर 'विरासत' और सुनील शेट्टी-स्टारर 'भाई' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। अभिनेत्री ने पहली ही फिल्म में अपने शानदार अभिनय से सबका खूब ध्यान खींचा था। उसके बाद उन्होंने ‘भाई’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दिल ने फिर याद किया’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
कई फिल्मों में काम करने के बाद अभिनेत्री ने अमेरिका के रहने वाले डॉक्टर सोनू अहलूवालिया से शादी कर ली थी, जिसके बाद अभिनेत्री यूएस शिफ्ट हो गईं और वहां उन्होंने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। कई साल तक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजारने के बाद कपल के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और उन्होंने साल 2011 में यूएस कोर्ट में तलाक लिया और फिर कुछ समय का ब्रेक लेने बाद उन्होंने 4 जुलाई 2019 को एक बार फिर से गुपचुप तरीके से एक्टर नवाब शाह से शादी रचा ली थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 18 Jun 2025 12:54 PM IST