क्रिकेट: गेंदबाजों को इंग्लैंड में कंडीशन समझने की जरूरत, घबराएं नहीं खिलाड़ी मदन लाल

गेंदबाजों को इंग्लैंड में कंडीशन समझने की जरूरत, घबराएं नहीं खिलाड़ी  मदन लाल
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने गेंदबाजों को अपने खेल पर फोकस करने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को घबराने की जरूरत नहीं है।

नोएडा, 2 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने गेंदबाजों को अपने खेल पर फोकस करने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को घबराने की जरूरत नहीं है।

मदन लाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "हमने पिछले टेस्ट में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सके। मुझे लगता है कि जो गलतियां हमने की हैं, वे दोहराई नहीं जानी चाहिए, क्योंकि यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। यह मैच जीतना जरूरी है, ताकि सीरीज में आप बने रह सकें।"

उन्होंने कहा, "हमारे बैट्समैन इस समय फॉर्म में है, लेकिन गेंदबाजों को थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। उन्हें इंग्लैंड के कंडीशन में यह समझना होगा कि कैसी लाइन और लेंथ डालनी हैं। अभी घबराने की जरूरत नहीं है। घबराने से आपकी मुश्किलें थोड़ी बढ़ जाती हैं।"

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से गंवाया था। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए। इस दौरान भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन पर ढेर हुई और भारत को छह रन की लीड मिली।

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाए। इसी के साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट मिला, जिसे मेजबान टीम ने 82 ओवरों में हासिल कर लिया।

भारत की हार की बड़ी वजह खराब फील्डिंग भी रही। भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ अहम कैच छोड़ दिए, जिसके चलते मैच हाथ से निकल गया।

युवा शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम एजबेस्टन में पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरी है। टीम इंडिया यहां अब तक कुल आठ टेस्ट खेल चुकी है, जिसमें उसने सात मुकाबले गंवाए हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 July 2025 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story