दुर्घटना: होशियारपुर में तीन मंजिला मकान की छत गिरी, पिता समेत दो बेटियों की मौत

होशियारपुर में तीन मंजिला मकान की छत गिरी, पिता समेत दो बेटियों की मौत
पंजाब के होशियारपुर में तीन मंजिला घर की छत गिरने से पिता समेत 2 बेटियों की मौत हो गई है, जबकि पत्नी और अन्य 2 बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं।

होशियारपुर, 3 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब के होशियारपुर में तीन मंजिला घर की छत गिरने से पिता समेत 2 बेटियों की मौत हो गई है, जबकि पत्नी और अन्य 2 बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं।

मामला होशियारपुर के टांडा क्षेत्र में स्थित आईयापुर मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि घर में प्रवासी मजदूर शंकर मंडल अपनी 4 बेटियों और पत्नी के साथ रहता था। शंकर मंडल मजदूरी करता था।

गुरुवार सुबह साढ़े 5 बजे के करीब अचानक पूरा घर ढह गया, जिसमें पूरा परिवार दब गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मलबे में फंसे परिवार के लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में शंकर मंडल और उसकी 2 बेटियां, शिवानी और पूजा की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और 2 अन्य बेटियां घायल हो गईं, जिन्हें जख्मी हालत में टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मकान मालिक विकास कुमार ने बताया कि मकान की हालत काफी जर्जर थी। मैंने परिवार को बताया था कि मकान की स्थिति खराब है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कुछ दिनों के लिए मकान को किराए पर रहने के लिए ले लिया। इस हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई है और तीन घायल हैं।

टांडा के एसएचओ ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हमें सुबह साढ़े पांच बजे मकान के ढहने की सूचना मिली थी। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और तीन घायल हैं। इस मकान की स्थिति काफी जर्जर थी, इसी कारण ये हादसा हुआ।

टांडा के सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने कहा कि सुबह साढ़े सात बजे के आसपास तीन मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया था, जिनमें से पिता और बेटी की मौत हो चुकी थी, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है।

फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story