राजनीति: सपा हमेशा करती रहेगी वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध रईस शेख

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के वक्फ कानून को लेकर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रईस शेख का बयान आया है। उन्होंने कहा कि हमने सदन में वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है और बाहर भी इसका विरोध करते रहेंगे।
सपा विधायक रईस शेख ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यह बात साफ है कि वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के खिलाफ है। अगर ऐसा कोई मामला उठता है तो संसद के जरिए उचित कार्रवाई की जाएगी, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। लेकिन, समाजवादी पार्टी का रुख बिल्कुल साफ है। हमने सदन के अंदर और बाहर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है और पूरी तरह से इसका विरोध करते रहेंगे।"
विधायक रईस शेख ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के 'पटक-पटक कर मारने' वाले बयान पर भी सवाल उठाए। रईस शेख ने कहा, "उन्होंने (निशिकांत दुबे) महाराष्ट्र की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। वह एक सम्मानित सांसद हैं, उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।"
अल्पसंख्यकों को लेकर दिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर सपा विधायक ने कहा, "मुझे इस बात का अभिमान है कि भारत में अल्पसंख्यकों समेत सभी नागरिक सुरक्षित हैं, लेकिन भाजपा जिस तरह से माहौल बना रही है, वो इसी सद्भावना को टारगेट करता है। मंत्री किरेन रिजिजू ने अल्पसंख्यकों को फायदे मिलने की बात की है, लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि ये सारी चीजें संविधान से मिली हैं, इसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। किरेन रिजिजू ने जो 'एक्स' पर पोस्ट किया है, वो किसी को खुश करने के लिए किया होगा।"
इससे पहले, समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, "मंत्री होकर भी वे संविधान के खिलाफ बोलते हैं। मैं अल्पसंख्यकों में खास तौर पर मुसलमानों के बारे में बोलता हूं। मुसलमानों को कमजोर करने के लिए 'अल्पसंख्यक' शब्द का इस्तेमाल न करें।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 4:58 PM IST