राजनीति: चुनाव आयोग के जरिए सरकार कर रही असंवैधानिक कार्य शकील अहमद खान

चुनाव आयोग के जरिए सरकार कर रही असंवैधानिक कार्य  शकील अहमद खान
बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कराए जाने को लेकर विपक्ष नाराज है। विपक्ष पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर रहा है। विपक्ष ने इसके विरोध में नौ जुलाई को बिहार बंद करने की घोषणा की है। इस बीच, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि सरकार चुनाव आयोग के जरिए असंवैधानिक कार्य कर रही है। ‎ ‎

पटना, 8 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कराए जाने को लेकर विपक्ष नाराज है। विपक्ष पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर रहा है। विपक्ष ने इसके विरोध में नौ जुलाई को बिहार बंद करने की घोषणा की है। इस बीच, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि सरकार चुनाव आयोग के जरिए असंवैधानिक कार्य कर रही है। ‎ ‎

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार विभिन्न माध्यमों से लगातार असंवैधानिक कार्य करती रहती है। इस बार बिहार में चुनाव आयोग के माध्यम से जो तांडव रचा है, उससे करोड़ों लोगों को परेशानी हो रही है। लोग इधर से उधर भाग रहे हैं। ऐसा लगता है कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर कागजात मांगने को लेकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। ‎यह कहीं से नियम संगत नहीं है।

उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में समय लगता है। अगर उन्हें यही करना था, तो एक साल का वक्त देना चाहिए था। ‎‎कांग्रेस नेता ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर आधार कार्ड का नहीं मानना अजीब बात है। सभी कार्य के लिए आधार कार्ड मांगे जाते रहे हैं और मान्य भी होता है, लेकिन इसके लिए आधार कार्ड अमान्य है। उन्होंने इसे साजिश बताते हुए कहा कि इसी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए विपक्ष एकजुट है। ‎ ‎

उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बिहार आ रहे हैं। नौ जुलाई को मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में पूरे प्रदेश में चक्का जाम किया जाएगा। ‎ ‎

उल्लेखनीय है कि सोमवार को महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं ने एक प्रेस वार्ता कर भी मतदाता पुनरीक्षण कार्य को स्थगित करने की मांग की थी। कहा गया था कि इस समय इतनी जल्दी यह संभव नहीं है, चुनाव के बाद इस कार्य को कराया जा सकता है। ‎

‎--आईएएनएस ‎

‎एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 July 2025 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story