आपदा: दिल्ली वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए

दिल्ली वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए
राजधानी दिल्ली के वेलकम थाना इलाके में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढह गई। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। घटना के बाद अब तक तीन लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली के वेलकम थाना इलाके में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढह गई। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। घटना के बाद अब तक तीन लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी में यह हादसा हुआ है। चश्मदीदों के अनुसार, इमारत ढहने के समय कई लोग अंदर मौजूद थे। आशंका है कि लगभग एक दर्जन लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं और तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

घटनास्थल पर दमकल विभाग की करीब 7 गाड़ियां मौजूद हैं। हालांकि, इलाके की भीड़भाड़ और संकरी गलियों के चलते राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। इन बाधाओं के बावजूद अधिकारी मलबा हटाने और फंसे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "सुबह करीब 6:45 बजे बिजली चली गई। बाहर आकर देखा तो इमारत गिर चुकी थी। पुलिस अधिकारी पहुंच गए और अब तक तीन लोगों को बचा लिया गया है। दूसरी तरफ से जाने का रास्ता ही नहीं है, सब गलियां बहुत संकरी हैं।"

उत्तर पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी संदीप लामा ने कहा, "सुबह करीब सवा 7 बजे पुलिस को सूचना दी गई थी। वेलकम इलाके की गली नंबर 5 में एक इमारत गिरी है। यह तीन मंजिला इमारत थी। अब तक कुछ लोगों को बचा लिया गया है, जबकि बचाव कार्य अभी भी जारी है।"

इमारत ढहने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स में सामने आया है कि "इमारत पुरानी और जर्जर थी। पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश ने इमारत की मजबूती को और कमजोर कर दिया होगा।"

फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही आसपास की अन्य इमारतों का सर्वेक्षण भी शुरू कर दिया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि और कौन सी इमारतें असुरक्षित हो सकती हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2025 9:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story