अंतरराष्ट्रीय: चीन के पहले महासागर श्रेणी के बुद्धिमान व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान पोत का हस्तांतरण

बीजिंग, 13 जुलाई (आईएएनएस)। चीन का पहला महासागर श्रेणी का बुद्धिमान व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान पोत 'थोंगची' रविवार को आधिकारिक तौर पर शांगहाई में हस्तांतरित किया गया।
बताया जाता है कि 'थोंगची' पोत चीन द्वारा स्वतंत्र रूप से डिजाइन और निर्मित 2,000 टन का नई पीढ़ी वाला हरित, शांत और बुद्धिमान व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान पोत है। यह समुद्री भूविज्ञान, समुद्री रसायन विज्ञान व समुद्री जीव विज्ञान आदि वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ प्रतिभा प्रशिक्षण, लोकप्रिय विज्ञान शिक्षा और सांस्कृतिक विरासत आदि कार्य भी कर सकता है।
'थोंगची' पोत के मुख्य प्रौद्योगिकीविद ली चंगहुआ के अनुसार, इस पोत की कुल लंबाई 82 मीटर है और चौड़ाई 15 मीटर है। इसमें चालक दल के 15 सदस्यों और वैज्ञानिक अभियान दल के 30 सदस्यों को लिया जा सकता है और यह 8,000 समुद्री मील की दूरी तय करने के लिए डिजाइन किया गया है।
ध्यान रहे कि डिजाइन में सुधार होने के बाद 'थोंगची' पोत में 460 वर्ग मीटर का डेक कार्य क्षेत्र, 320 वर्ग मीटर का प्रयोगशाला क्षेत्र, प्रति व्यक्ति 10.2 वर्ग मीटर रहने की जगह और कुल 100 वर्ग मीटर से अधिक का सम्मेलन क्षेत्र, व्याख्यान कक्ष, अवकाश क्षेत्र और फिटनेस क्षेत्र आदि शामिल हुए हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2025 4:17 PM IST