Seoni News: बड़े बकायादारों के बिजली कलेक्शन काटें

बड़े बकायादारों के बिजली कलेक्शन काटें
  • कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने बैठक में दिए निर्देश
  • 5000 से अधिक समस्त बड़े बकायादारो के कनेक्शन विच्छेदित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

Seoni News: बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता एसआर येमदे ने लखनादौन संभाग के समस्त सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जुलाई में पिछले वर्ष की तुलना में 125 प्रतिशत राजस्व कलेक्शन प्राप्त करने, बिलिंग दक्षता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5000 से अधिक समस्त बड़े बकायादारो के कनेक्शन विच्छेदित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

फोन कॉल के माध्यम से ऑपरेटर और कार्यालय सहायक को लिस्ट देकर कॉलिंग के माध्यम से समस्त उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा करने के लिए प्रेरित करें। सभी शासकीय विभागों में लंबित बकाया राशि जमा करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुख से लगातार संपर्क में रहकर भुगतान कराने के लिए निर्देश दिए।

लोड वेरिफाइ किया जाए

घरेलू उपभोक्ताओं का एक किलो वॉट से कम भार वाले उपभोक्ताओं का लोड वेरिफाई करके बढ़ाने के साथ 3 किलो वॉट से अधिक लोड सर्वे कर भार बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। 5 किलो वॉट एवं 5000 से अधिक एरिया वाले उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट संग्रह करके डीआरए की कार्रवाई करने, तहसील हेडक्वार्टर में स्थित समस्त शासकीय विभागों के ऑफि स में स्मार्ट मीटर समय सीमा में स्थापित करने लिए निर्देशित किया।

लंबित न रहें शिकायतें

एसई येमेद ने 1912 में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता पर समय सीमा में अटेंड कर पोर्टल में दर्ज करने एवं शिकायतों की संख्या में कमी लाने, रिस्पोंस टाइम कम करने एवं सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का समयसीमा में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

साथ ही वीसी के मध्यम से सभी वितरण केंद्र के समस्त स्टाफ को सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए सुरक्षित कार्य करने एवं टारगेट अनुसार राजस्व कलेक्शन प्राप्त करने के निर्देश दिए।

Created On :   19 July 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story