राष्ट्रीय: उत्‍तराखंड रामनगर में पीएम किसान योजना किसानों का सहारा, बन रहे सशक्त

उत्‍तराखंड  रामनगर में पीएम किसान योजना किसानों का सहारा, बन रहे सशक्त
उत्‍तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों को बड़ी राहत दे रही है। इस योजना के तहत किसान आत्‍मनिर्भर बनने के साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।

रामनगर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। उत्‍तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों को बड़ी राहत दे रही है। इस योजना के तहत किसान आत्‍मनिर्भर बनने के साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।

रामनगर विधानसभा क्षेत्र के 6,500 से अधिक किसानों के खातों में नियमित रूप से पीएम किसान योजना की किस्त पहुंच रही है। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार की इस योजना से उन्हें खेती-किसानी में काफी सहायता मिल रही है। वह इन पैसों से खाद, बीज और अन्य जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं। किसानों ने केंद्र सरकार का आभार जताया है कि उन्हें समय-समय पर इस योजना का लाभ मिल रहा है।

वहीं, रामनगर विकास खंड के ब्लॉक प्रभारी नरेश चंद्र धोलाखंडी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि फिलहाल रामनगर क्षेत्र में करीब 6,500 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) का लाभ उठा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अभी भी लगभग 500 किसानों के आधार व अन्य केवाईसी दस्तावेज अधूरे हैं, जिस कारण उनकी किस्त नहीं मिल सकी है। किसान जैसे ही दस्तावेज पूरे कर लेंगे, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ब्लॉक प्रशासन किसानों को दस्तावेज अपडेट कराने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है ताकि कोई भी पात्र किसान इस लाभ से वंचित न रहे।

लाभार्थी अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है, किसानों को प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से हर तीसरे महीने खाते में पैसा भेज दिया जाता है। इस पैसे से समय-समय पर खेतों में खाद और बीज डालने में सहूलियत मिल जाती है।

योजना का लाभ लेने वाले सुनील कुमार और सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 2 हजार रुपए सीधे खाते में आ जाते हैं। इससे खेती करने में आर्थिक मदद मिल जाती है।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीपीटी) के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं। यह धनराशि 4-4 महीने के अंतराल में 2 हजार रुपए की तीन समान किस्त में दी जाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2025 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story