राजनीति: मतदाता सूची के परीक्षण पर कोई गलतफहमी पैदा करने की जरूरत नहीं शाहनवाज हुसैन

मतदाता सूची के परीक्षण पर कोई गलतफहमी पैदा करने की जरूरत नहीं शाहनवाज हुसैन
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान जारी है। इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मतदाता परीक्षण पर कोई गलतफहमी पैदा करने की आवश्यकता नहीं, चुनाव आयोग अच्छी नीयत से इसे कर रहा है।

भागलपुर, 16 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान जारी है। इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मतदाता परीक्षण पर कोई गलतफहमी पैदा करने की आवश्यकता नहीं, चुनाव आयोग अच्छी नीयत से इसे कर रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि राजद और कांग्रेस के लोग जान चुके हैं कि वे हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में हार का ठीकरा वे चुनाव आयोग पर फोड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग को सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है। बिहार में बीएलओ बहुत अच्छे तरीके से कार्य का निष्पादन कर रहे हैं। नाम उसी मतदाता का कटेगा जिनका निधन हो चुका है या ऐसे मतदाता का नाम कटेगा जिनके नाम दो स्थानों पर हैं। सही मतदाता का नाम नहीं कटेगा।

प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बांग्लादेश में फिल्म निर्माता सत्यजीत रे के घर को गिराने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सुधरने वाला नहीं है। भाजपा नेता हुसैन ने धर्मांतरण को लेकर कहा कि किसी का भी लालच देकर, साजिश के तहत विवाह के नाम पर धर्म बदलने का अधिकार किसी को नहीं होना चाहिए। लालच देकर अगर धर्म परिवर्तन किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। महाराष्ट्र में ऐसा कानून बन रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी जगह पर धर्मांतरण विरोधी कानून जरूर बनना चाहिए। एससीओ बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एससीओ सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री जयशंकर ने चीन के सामने ही पाक को लताड़ा है। आतंकवाद से भारत कोई समझौता नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं। वे जब बिहार आते हैं तो कई सौगात देते हैं। मोदी आएंगे, खुशियां लाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अपने पीएम के इंतजार में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story