राजनीति: 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक किरोड़ी लाल मीणा

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक  किरोड़ी लाल मीणा
'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' को राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णय बताया है।

जयपुर, 17 जुलाई (आईएएनएस)। 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' को राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णय बताया है।

आईएएनएस से बुधवार को बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की हमेशा इच्छा रही है कि देश का किसान खुशहाल रहे। उसी दृष्टि से हम तीन कृषि कानून लाए थे। हालांकि, हम किसानों को समझाने में विफल रहे। इन कानूनों का सीधा मकसद किसानों की आय दोगुना करना था। हालांकि, इसके बाद भी पीएम मोदी लगातार किसानों के हित के बारे में सोचते रहे हैं। बुधवार को 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' की शुरुआत की गई है। इस योजना से किसान आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कुछ स्कीम हैं, जिससे किसानों को काफी लाभ होगा। सरकार किसानों को कर्ज देने की व्यवस्था को भी आसान बना रही है। सब्सिडी की प्रक्रिया भी सरल की जा रही है। 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' किसानों के हित में है, इससे काफी लाभ होगा।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' को स्वीकृति प्रदान की गई है, जो वर्ष 2025-26 से आगामी छह वर्षों तक देश के 100 चयनित जिलों में लागू की जाएगी। यह महत्वाकांक्षी योजना किसानों की आय में सतत वृद्धि, आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने और किसानों के लिए दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक ऋण उपलब्धता सुगम बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार एवं धन्यवाद।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2025 12:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story