राजनीति: भारत की सच्चाई युवा पीढ़ियों के सामने लाना जरूरी दिनेश प्रताप सिंह

भारत की सच्चाई युवा पीढ़ियों के सामने लाना जरूरी  दिनेश प्रताप सिंह
एनसीईआरटी की 8वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में हुए बदलावों पर सियासत तेज हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि भारत की सच्चाई युवा पीढ़ियों के सामने लाना जरूरी था।

लखनऊ, 17 जुलाई (आईएएनएस)। एनसीईआरटी की 8वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में हुए बदलावों पर सियासत तेज हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि भारत की सच्चाई युवा पीढ़ियों के सामने लाना जरूरी था।

दिनेश प्रताप सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे और आने वाली पीढ़ियों के सामने भारत का सच्चा इतिहास, वीरता, साहस, बलिदान और गौरव लाया है। कुछ लोगों ने वोट की राजनीति के लिए सच्‍चाई को तोड़-मरोड़कर लिख दिया, यह देश के साथ अन्‍याय है। जनता उन लोगों को इसकी सजा जरूर देगी।

उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के बयान पर कहा कि जब देश की संवैधानिक संस्थाएं राष्ट्र और नागरिकों के हित में फैसले लेती हैं, तो राहुल गांधी को उनके साथ खड़ा होना चाहिए। अगर नेपाल, बांग्लादेश या म्यांमार के लोग बिहार, बंगाल या असम जैसी जगहों पर रह रहे हैं और मतदाता बन गए हैं और चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जांच करना चाहता है, तो राहुल गांधी को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। अगर इस पर टिप्‍पणी करते हैं तो संदेह होता है कि आप भारतीय हो या नहीं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा पर दिए गए बयान को लेकर दिनेश प्रताप ने कहा कि हिमंता बिस्वा शर्मा असम में भारत और भारतीय संस्‍कृति को संवर्धित कर रहे हैं। राहुल गांधी हमेशा से भारतीय संस्‍कृति को तोड़ते रहे हैं। वह बिस्वा शर्मा पर गलत आरोप लगा रहे हैं। राहुल लखनऊ से बेल लेकर जाते हैं और असम में जेल भेजने का भाषण देने लगते हैं।

उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी की पीढ़ियों ने जनता को राजनीतिक और आर्थिक रूप से लूटा है। ऐसे में उनका बयान स्वीकार योग्य नहीं है।

उन्होंने छांगुर बाबा के ठिकानों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि कथित बाबा ने भारतीय संस्‍कृति को कलंकित किया है, इसका कठोर दंड मिलना चाहिए। योगी सरकार किसी भी दशा में इस तरह के पाप बर्दाश्‍त करने वाली नहीं है। ऐसी कार्रवाई होगी, जो अन्‍य के लिए मिसाल होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story