व्यापार: ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता भारतीय किसानों और छोटे उद्योगों को बनाएगा सशक्त पीएमओ

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से शुक्रवार को ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (सीईटीए) को लेकर कहा गया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने एक आर्टिकल में बताया है कि दोनों देश के बीच यह समझौता कैसे भारतीय किसानों और छोटे उद्योगों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
पीएमओ की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा गया, "केंद्रीय मंत्री गोयल के लिखे आर्टिकल में जानकारी मिलती है कि भारत-ब्रिटेन के बीच सीईटीए कैसे भारतीय किसानों के साथ-साथ छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाएगा और उपभोक्ताओं के लिए बेहतर कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा।"
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना एक न्यूजपेपर आर्टिकल शेयर करते हुए बताते हैं कि यह समझौता भारतीय किसानों, मछुआरों, कारीगरों और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाएगा, साथ ही रोजमर्रा के उपभोक्ताओं के लिए बेहतर कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने लिखा, "यह समझौता इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि नया भारत किस प्रकार व्यापार करता है।"
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा, "पीएम मोदी के गतिशील नेतृत्व में ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन सीईटीए पर हस्ताक्षर के अवसर पर, मैं लिख रहा हूं कि यह समझौता यूके में भारतीय उत्पादों और सेवाओं की बाजार पहुंच को किस प्रकार महत्वपूर्ण रूप से उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में अहम होगा, जिससे रोजगार सृजन में वृद्धि होगी।"
उन्होंने बताया कि हमारे किसानों, मछुआरों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), सेवा पेशेवरों, कारीगरों आदि को सशक्त बनाकर, यह व्यापक व्यापार समझौता नए द्वार खोलेगा, जिससे गुणवत्ता और उत्कृष्टता से युक्त भारतीय वस्तुओं को ब्रिटेन के बाजार में अधिक सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
इससे पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा को आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि थोड़े समय में ही प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2025 2:13 PM IST