समाज: कारगिल विजय दिवस पटना में शहीद किशोर कुणाल को दी गई श्रद्धांजलि

पटना, 26 जुलाई (आईएएनएस)। देश भर में कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ को गर्व और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित किशोर कुणाल पार्क में सीमा सशस्त्र बल के लोगों ने शहीद किशोर कुणाल की शहादत दिवस के रूप में कारगिल दिवस मनाया।
इस मौके पर सीमा सशस्त्र बल के आईजी निश्चित कुमार उज्जवल भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और शहीद किशोर कुणाल की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद किशोर कुणाल के पिता जगदीश ठाकुर और उनकी माता ने भी अपने पुत्र को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीमा सशस्त्र बल के आईजी निश्चित कुमार उज्जवल ने कहा, "देश के नौजवानों से मेरा आग्रह है कि जवानों ने, खासकर किशोर कुणाल जी ने, जो बलिदान दिया है, उसे हम याद रखें। देशभक्ति की भावना को हमेशा दिल में रखें। सर्वप्रथम देश को सामने रखें।"
शहीद किशोर कुणाल के पिता जगदीश ठाकुर ने कहा कि देशभक्ति सबसे बड़ी चीज है। सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन श्रद्धा, निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना चाहिए। कोई कहीं भी रहे, देश के लिए ही समर्पित रहना चाहिए। देश सबसे बड़ी चीज है। देश ही सब कुछ है। देश के बाद ही कुछ चीजें हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी में देशभक्ति की भावना हो, जिससे शांति मिले। उन्होंने इस मौके पर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। अपने अद्भुत पराक्रम से मां भारती के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी अमर बलिदानियों को कारगिल विजय दिवस पर शत्-शत् नमन।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 July 2025 2:55 PM IST