राष्ट्रीय: एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने पर दी अपडेट

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की सहायता का आश्वासन दिया था। इससे जुड़ी एक अहम अपडेट कंपनी ने शनिवार को दी।
कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, "एयर इंडिया एआई-171 दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है। हम उनके नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। एक महीने से भी पहले एयर इंडिया ने प्रभावित परिवारों की तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए 25 लाख रुपये का अंतरिम भुगतान जारी करना शुरू किया था। यह अंतरिम भुगतान किसी भी अंतिम मुआवजे में समायोजित किया जाएगा।"
एयर इंडिया ने अब तक 229 मृत यात्रियों में से 147 के अलावा दुर्घटनास्थल पर जान गंवाने वाले 19 लोगों के परिवारों को भी अंतरिम मुआवज़ा जारी कर दिया है। इसके अलावा, 52 अन्य लोगों के आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है, जिनके परिवारों को अंतरिम मुआवजा जारी किया जाएगा।
टाटा समूह ने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के पीड़ितों को समर्पित 'एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' भी पंजीकृत किया है। ट्रस्ट ने प्रत्येक मृतक के लिए एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए बी.जे. मेडिकल कॉलेज छात्रावास के बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए सहायता देने का संकल्प लिया है।
ट्रस्ट दुर्घटना के बाद सहायता और सेवा प्रदान करने वाले प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं, चिकित्सा एवं आपदा राहत पेशेवरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों को हुए किसी भी आघात या संकट से राहत दिलाने के लिए भी सहायता प्रदान करेगा।
बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 242 लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति ही बचा था, जो एक यात्री था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 July 2025 10:00 PM IST