धर्म: कांधे पर कांवड़ और जुबां पर 'बोल बम' का नारा, सावन की तीसरी सोमवारी पर देवघर में उमड़े शिवभक्त

देवघर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। सावन की तीसरी सोमवारी पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है। कांधे पर कांवड़, जुबां पर 'बोल बम' का नारा और दिल में भक्ति लिए लाखों श्रद्धालु 108 किमी की कांवर यात्रा पूरी कर भगवान शंकर के इस ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाने पहुंचे हैं।
सोमवार तड़के 04:06 बजे जैसे ही मंदिर के पट खोले गए और जलार्पण की शुरुआत हो गई। सबसे पहले कांचा जल और प्रातः कालीन पूजा की गई। इसके बाद कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाना शुरू किया। सुबह 5 बजे तक 50 हजार से अधिक शिवभक्त जलार्पण करने के लिए कतार में खड़े थे। आठ बजते-बजते बाबा के धाम में करीब 10 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। प्रशासन का अनुमान है कि तीन लाख से अधिक श्रद्धालु जलार्पण करेंगे। इससे एक दिन पहले, रविवार को 2.75 लाख भक्तों ने बाबा पर जल चढ़ाया था।
देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। मेला क्षेत्र में आवास, स्वास्थ्य सेवा और सहायता शिविर लगाए गए हैं। सुरक्षा के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में 564 मजिस्ट्रेट और करीब 9 हजार 650 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही 4 सीआरपीएफ की कंपनियां और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। 765 सीसीटीवी, 200 एआई कैमरे और 10 ड्रोन लगातार मेला क्षेत्र पर निगरानी रख रहे हैं।
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 101 स्थानों पर इंतजाम किए गए हैं। कोठिया टेंट सिटी में 1,500 और बाघमारा टेंट सिटी में 350 बेड की व्यवस्था की गई है, जबकि आध्यात्मिक भवन में 10 हजार लोग रुक सकते हैं। बाबाधाम में बनाए गए शिवलोक परिसर में शाम को ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। शिवगंगा और जलसार में प्रतिदिन लेजर शो और बाबा मंदिर पर थ्री-डी मैपिंग शो के जरिए भी श्रद्धालुओं को बाबा धाम की कथा दिखाई जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 10:14 AM IST