राजनीति: पटना मसौढ़ी में 'डॉग बाबू' के निवास प्रमाण पत्र जारी, पदाधिकारी के खिलाफ लिया एक्शन

पटना, 28 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी अंचल द्वारा 'डॉग बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी होने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसे लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं।
पटना जिला प्रशासन के मुताबिक, "मसौढ़ी अंचल में ‘डॉग बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला संज्ञान में आते ही उक्त निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है।"
इसके अलावा, आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को संपूर्ण मामले की विस्तृत जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि दोषी कर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पटना जिले में मसौढ़ी अंचल कार्यालय के आरटीपीएस पोर्टल से एक ऐसा निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ। इसे लेकर लोगों ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए और इसकी खूब चर्चा हुई। इस दस्तावेज में नाम दर्ज है ‘डॉग बाबू’, पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’, माता का नाम ‘कुतिया बाबू’, और पता काउलीचक, वार्ड नंबर 15, नगर परिषद मसौढ़ी लिखा है।
वहीं, फोटो की जगह पर एक कुत्ते की तस्वीर है। इस प्रमाण-पत्र (क्रमांक: बीआरसीसीओ/2025/15933581) पर मसौढ़ी अंचल कार्यालय के राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान की डिजिटल सिग्नेचर भी मौजूद है। इसकी चर्चा सोशल मीडिया में भी खूब हो रही है। लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 3:51 PM IST