पर्यावरण: बिहार में मौसम ने बदला मिजाज, पटना के कई इलाकों में भरा पानी, जिलाधिकारी ने दिया निरीक्षण का निर्देश

बिहार में मौसम ने बदला मिजाज, पटना के कई इलाकों में भरा पानी, जिलाधिकारी ने दिया निरीक्षण का निर्देश
बिहार में मौसम का मिजाज रविवार की रात से बदला है। मौसम के बदलते मिजाज में पटना में हो रही बारिश से राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया है। राजधानी की कई सड़कें भी पानी में डूब गई हैं। पटना रेलवे स्टेशन के सामने भी पानी जमा हो गया है।

पटना, 28 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में मौसम का मिजाज रविवार की रात से बदला है। मौसम के बदलते मिजाज में पटना में हो रही बारिश से राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया है। राजधानी की कई सड़कें भी पानी में डूब गई हैं। पटना रेलवे स्टेशन के सामने भी पानी जमा हो गया है।

इधर, पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने वरीय दंडाधिकारियों को बड़े नालों सहित सभी छोटे-बड़े नालों, पंपिंग स्टेशन एवं संपूर्ण हाउस का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। पटना जिला प्रशासन के मुताबिक, रात्रि से अधिक वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जिला प्रशासन, नगर निगम, बुडको आदि की टीम द्वारा नौ बड़े नालों सहित सभी छोटे-बड़े नालों, पंपिंग स्टेशन एवं संपूर्ण हाउस का संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है।

पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के बाहर भी पानी भरा हुआ है। डाकबंगला चौराहे पर भी पानी भरा हुआ है। बारिश की वजह से पटना के कुछ प्राइवेट स्कूल आज बंद हैं। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार दौरा रद्द हो गया है। बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी जमा होने से कई ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें आईं।

बताया गया कि पदाधिकारियों को जल-भराव की किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने एवं सुगम जल-निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कोई भी व्यक्ति ऐसी कोई भी सूचना जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में क्रियाशील जिला-स्तरीय नियंत्रण कक्ष पर दे सकता है। पटना नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव के बारे में निगम के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।

इधर, पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा पटना समेत कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया गया है। गया, पटना, सीवान समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं, पटना में हो रही बारिश मानसून सीजन की अब तक की सबसे अच्छी बारिश के तौर पर देखी जा रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story