Mumbai News: क्या माणिकराव कोकाटे का होगा इस्तीफा या फिर मिलेगा अभयदान !

क्या माणिकराव कोकाटे का होगा इस्तीफा या फिर मिलेगा अभयदान !
  • शिंदे के किसी भी मंत्री का नहीं होगा इस्तीफा
  • कोकाटे को आखिरी मौका दे सकते है अजित पवार

Mumbai News. विधान परिषद के सभागृह में रमी खेलने को लेकर विवादों में आए राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के मंत्री पद पर अभी भी तलवार लटकी हुई है। कोकाटे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पार्टी के मुखिया अजित पवार काफी नाराज हैं। हालांकि राजनीतिक गलियारों में ऐसी भी चर्चा है कि कोकाटे को अभयदान मिल सकता है। राकांपा (अजित) सूत्रों के मुताबिक कोकाटे को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने थोड़ी नरमी दिखाई है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री फडणवीस और अजित पवार कोकाटे को एक आखरी मौका दे सकते हैं। हालांकि कोकाटे को लेकर आखिरी फैसला मंत्रिमंडल की मंगलवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

कोकाटे पिछले काफी समय से विवादों के घेरे में हैं। पहले जहां उन्होंने किसानों को भिखारी करार दिया था, उसके बाद विधान परिषद में रमी खेलने को लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना साधा था। उसके बाद रमी मामले पर सफाई देते हुए उन्होंने राज्य सरकार को ही भिखारी कह दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री ने उनके बयान को लेकर नाराजगी जताई थी। यहां तक कि विपक्ष ने किसानों का अपमान करने एवं राज्य सरकार को भिखारी कहने के मामले में उनके इस्तीफे की मांग की थी। कोकाटे पर बढ़ते इस्तीफे के दबाव के बीच हालांकि उन्होंने अपना इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। यह भी संभावना जताई जा रही है कि अगर कोकाटे का इस्तीफा नहीं लिया गया तो फिर उनका विभाग जरूर बदला जा सकता है।

अजित पवार ने दिखाए नरमी के संकेत

अजित पवार ने हालांकि कोकाटे के इस्तीफे को लेकर अभी तक अपनी स्थिति साफ नहीं की है लेकिन रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने साफ कर दिया था कि अगर उनका कोई नेता या मंत्री तीसरी बार नहीं समझता है तो चौथी बार भी उसको समझाएंगे। लेकिन इसके बाद उसके गुनाहों की कोई माफी नहीं होगी। अजित के बयान से मतलब निकाला जा रहा है कि हो सकता है कि कोकाटे को एक और आखिरी मौका दिया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर फैसला मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक से पहले या फिर बैठक में ही लिया जाएगा।

शिंदे के किसी मंत्री का नहीं होगा इस्तीफा

ऐसा नहीं है कि आरोपों के घेरे में अजित के मंत्री ही हैं। विपक्ष ने शिवसेना (शिंदे) के भी कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार से संबंधित आरोप लगाए हैं। लेकिन शिंदे गुट के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्ष ने उनके मंत्रियों पर ऊल-जुलूल आरोप लगाए हैं। इसलिए हमारी पार्टी के किसी मंत्री का कोई इस्तीफा नहीं होगा। इस नेता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी साफ कर चुके हैं कि विपक्ष सिर्फ आरोप लगाने के लिए है। ऐसे में किसी के कहने पर किसी मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया जा सकता।

Created On :   28 July 2025 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story