New Delhi News: 2025 तक 10,56,015 लोगों ने बंद कराए खाते, एपीवाई के तहत महाराष्ट्र में खुले 75,51,130 खाते

2025 तक 10,56,015 लोगों ने बंद कराए खाते, एपीवाई के तहत महाराष्ट्र में खुले 75,51,130 खाते
  • महाराष्ट्र में खुले 75,51,130 खाते
  • 10,56,015 लोगों ने बंद कराए खाते

New Delhi News. अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत महाराष्ट्र में 75,51,130 नामंकन हैं, जबकि नामांकन कराने के बाद खाते को बंद कराने वालों की संख्या 10,56,015 है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। शिवसेना (शिंदे) सांसद संदीपान भुमरे और कांग्रेस सांसद शिवाजी कालगे द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री चौधरी ने बताया कि 30 जून 2025 तक एपीवाई के तहत देश भर में 7,89,19,845 लोगों ने नामांकन कराया है। इसी अवधि में महाराष्ट्र में 75,51,130 नामांकन हुए हैं। जबकि एपीवाई के तहत नामांकन कराने के बाद 30 जून 2025 तक बंद हुए खातों की संख्या 10,56,015 है।

चौधरी ने बताया कि एपीवाई खाते को बंद कराने के समय अभिदाताओं को खाता बंद करने का कारण बताना पड़ता है। खाता बंद करने के लिए अभिदाताओं द्वारा दिए जाने वाले प्रमुख कारण अभिदान की राशि अदा कर पाने में असमर्थता और धन की तत्काल आवश्यकता है।

Created On :   28 July 2025 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story