राष्ट्रीय: गाजियाबाद बहुमंजिला भवनों की फायर ऑडिट जांच तेज, नियम न मानने पर मालिकों पर होगी कार्रवाई

गाजियाबाद बहुमंजिला भवनों की फायर ऑडिट जांच तेज, नियम न मानने पर मालिकों पर होगी कार्रवाई
अग्निशमन तथा आपात सेवा कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा जनपद के समस्त बहुमंजिला भवनों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण एवं फायर ऑडिट किया जा रहा है। यह अभियान उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा अधिनियम-2022 के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।

गाजियाबाद, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अग्निशमन तथा आपात सेवा कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा जनपद के समस्त बहुमंजिला भवनों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण एवं फायर ऑडिट किया जा रहा है। यह अभियान उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा अधिनियम-2022 के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।

फायर ऑडिट के दौरान संबंधित भवनों की अग्निशमन व्यवस्था की कार्यशीलता का परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही, भवनों में निवास कर रहे लोगों एवं तैनात स्टाफ को अग्निशमन उपकरणों की उपयोग विधि की जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, इमरजेंसी की स्थिति में सुरक्षित बाहर निकलने की प्रक्रिया को लेकर भी मॉक ड्रिल का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मॉक ड्रिल के जरिए आग लगने की प्रारंभिक अवस्था में ही उसे नियंत्रित करने के उपायों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है।

फायर ऑडिट के दौरान जिन बहुमंजिला भवनों में मानकों के अनुरूप अग्निशमन व्यवस्था अनुपलब्ध या निष्क्रिय पाई जाती है, उन भवनों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इन नोटिसों के माध्यम से भवन स्वामियों को अग्निशमन व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। यदि भवन स्वामी नोटिस के उपरांत भी सुधार नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध न्यायालय में वाद दाखिल कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आवास विकास परिषद द्वारा सिद्धार्थ विहार सेक्टर-7 में निर्मित एक बहुमंजिला भवन और राजनगर एक्सटेंशन स्थित के.एम. रेजीडेंसी को अग्नि सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन करने पर न्यायालय में वाद का सामना करना पड़ा है। इन भवनों में जरूरी अग्निशमन उपकरण या तो मौजूद नहीं थे या निष्क्रिय पाए गए थे।

कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जनपद के किसी भी बहुमंजिला भवन में अग्नि सुरक्षा के मानकों की अनदेखी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित रखना और भविष्य में होने वाली किसी भी अग्निकांड की घटना को रोकना है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story