राजनीति: कांग्रेस ने तुष्‍टिकरण की सीमा पार कर दी गिरिराज सिंह

कांग्रेस ने तुष्‍टिकरण की सीमा पार कर दी  गिरिराज सिंह
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के पाकिस्तान को 'क्लीन चिट' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्‍टिकरण की सीमा पार कर दी है। पाकिस्‍तान परस्‍त और मुस्लिम परस्‍त राजनीति की एक नई सोच के साथ चिदंबरम आगे आए हैं।

नई दिल्‍ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के पाकिस्तान को 'क्लीन चिट' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्‍टिकरण की सीमा पार कर दी है। पाकिस्‍तान परस्‍त और मुस्लिम परस्‍त राजनीति की एक नई सोच के साथ चिदंबरम आगे आए हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने देश और सेना के शौर्य पर गर्व नहीं है, वह इस तरह के प्रश्‍न उठा सकते हैं। यह कांग्रेस पार्टी की फितरत रही है। मणिशंकर अय्यर पाकिस्‍तान जाकर कहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी को किसी तरह से हटाओ, आज पी. चिदंबरम ने इस बात को साबित कर दिया।

उन्‍होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया जानती है कि आतंकी हमले में देश की मां-बहनों की मांग के सिंदूर को उजाड़ने का काम किया गया। इसके बाद पीएम ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले दुनिया के किसी कोने में होंगे तो उनको छोड़ा नहीं जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने 22 मिनट में दुनिया को अपनी ताकत का अहसास करवाया। भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। कांग्रेस पार्टी आज ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्‍नचिह्न लगा रही है। राहुल गांधी अगर देश से माफी नहीं मांगते हैं तो यह समझा जाएगा कि वह चिदंबरम के साथ खड़े हैं।

उन्‍होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 1971 में भारत-पाकिस्‍तान की लड़ाई के दौरान कहा था कि आज देश एक है, पार्टी भारत माता है। आज उसी देश में विपक्ष पाकिस्‍तान परस्‍त बयान दे रहा है और पाकिस्‍तान को क्‍लीन चिट दे रहा है। जहां पूरी दुनिया और देश गर्व महसूस कर रहा है, वहीं कांग्रेस शर्म महसूस कर रही है, यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है।

गिरिराज सिंह ने बिहार में एसआईआर पर भी बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सदन के अंदर बहस नहीं हो सकती। चाहे विपक्ष हो, राजद हो, या कांग्रेस हो, यह बात सभी जानते हैं, क्योंकि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है। अगर वे बहस करना चाहते हैं, तो चुनाव आयोग के पास एक बड़ा मीटिंग हॉल है, वे वहां अपनी चर्चा कर सकते हैं। मतदाता सूची से उन लोगों का नाम काटा गया है जो बांग्‍लादेशी हो या रोहिंग्‍या। बिहार में विपक्षी दलों को गैर मुसलमानों के वोट से संतुष्टि नहीं है, उनको अवैध मत पर विश्‍वास है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2025 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story