राष्ट्रीय: कांग्रेस से शशि थरूर को संसद में बोलने की इजाजत नहीं बैजयंत पांडा

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा चल रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (सांसद) बैजयंत पांडा ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और ऑपरेशन महादेव का जिक्र किया।
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि अगर आप (कांग्रेस) खुली छूट देते तो मजा आता। आपके कई नेता बहुत अच्छा बोलते हैं। मेरे दोस्त शशि थरूर बहुत अच्छा बोलते हैं, लेकिन उनका नेतृत्व उन्हें पार्टी की तरफ से बोलने की इजाजत नहीं देता। लेकिन मुझे बहुत अच्छा लगा कि उन्हें देश के हित में बोलने से कोई नहीं रोक सका।
उन्होंने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, "आज जब हम इस मुद्दे पर बहस कर रहे थे तो हममें से कुछ लोगों ने समाचारों में देखा होगा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन महादेव चलाया जा रहा है और ऐसा प्रतीत होता है कि आज मारे गए आतंकवादियों में से कम से कम एक आतंकवादी पहलगाम हमले में शामिल था।"
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बयान देते हुए भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि 6-7 मई 2025 की रात हमारी सेना ने एक ऐतिहासिक ऑपरेशन को अंजाम दिया।
राजनाथ सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अमानवीयता की चरम सीमा बताते हुए कहा कि हमलावरों ने लोगों की पहचान उनके धर्म के आधार पर की और उन्हें निशाना बनाया। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की और निर्णायक कार्रवाई की पूरी छूट दी। इसके बाद हमारी सेना ने आतंकियों को उनके ठिकानों में घुसकर मार गिराया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 7:38 PM IST