अपराध: मध्य प्रदेश इंदौर में व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

मध्य प्रदेश  इंदौर में व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाला पुलिस की गिरफ्त में
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में चाकूबाजी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया गया है कि परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति का दूसरे से विवाद हुआ, कहासुनी हुई, फिर धक्का-मुक्की हुई और बात चाकूबाजी तक पहुंच गई।

इंदौर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में चाकूबाजी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया गया है कि परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति का दूसरे से विवाद हुआ, कहासुनी हुई, फिर धक्का-मुक्की हुई और बात चाकूबाजी तक पहुंच गई।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। डीसीपी हंसराज मीणा ने संवाददाताओं को बताया है कि शुक्रवार को एक व्यक्ति का दूसरे से विवाद हुआ जिसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया। इस मामले का वीडियो भी सामने आया और फरियादी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। इंदौर में बीते कुछ दिनों में अलग-अलग तरह की वारदातें हो रही हैं; कहीं ठगी तो कहीं लूट के मामले दर्ज हुए हैं। ईरानी गैंग के भी सक्रिय होने की बात सामने आ रही है ।

बुजुर्गों के साथ हुई वारदातों की पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों घटनाओं में शामिल आरोपी ईरानी गैंग के सदस्य हैं। इससे पहले भी ये आरोपी एरोड्रम और द्वारकापुरी क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बना चुके हैं। पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ मुहिम जारी है, इसके चलते गिरफ्तारियां भी हुई हैं। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की भी हिदायत दी है।

इंदौर में बुजुर्गों को भी एक खास गैंग के लोग निशाना बना रहे हैं, और यह बात पुलिस के लिए ज्यादा चिंताजनक है। यही कारण है कि पुलिस की ओर से लगातार यह सलाह दी जा रही है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क व संवाद करने से बचें।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2025 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story