राजनीति: बिहार कांग्रेस ने की 'हर घर अधिकार' अभियान की शुरुआत, रोजगार और चिकित्सा का देगी अधिकार

बिहार कांग्रेस ने की हर घर अधिकार अभियान की शुरुआत, रोजगार और चिकित्सा का देगी अधिकार
बिहार प्रदेश कांग्रेस ने आज 'हर घर अधिकार' अभियान की शुरुआत की। इस अभियान की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की गारंटियों का गुलदस्ता कैंपेन आज लॉन्च हुआ, जिसमें मुख्य रूप से माई बहन मान योजना के तहत प्रति माह 2500 रुपये, वृद्ध दिव्यांग पेंशन में प्रति माह 1500 रुपये, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज बीमा और भूमिहीन परिवारों को मकान के लिए पांच डिसमिल तक जमीन देने की योजनाएं प्रमुख हैं।

पटना, 28 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार प्रदेश कांग्रेस ने आज 'हर घर अधिकार' अभियान की शुरुआत की। इस अभियान की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की गारंटियों का गुलदस्ता कैंपेन आज लॉन्च हुआ, जिसमें मुख्य रूप से माई बहन मान योजना के तहत प्रति माह 2500 रुपये, वृद्ध दिव्यांग पेंशन में प्रति माह 1500 रुपये, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज बीमा और भूमिहीन परिवारों को मकान के लिए पांच डिसमिल तक जमीन देने की योजनाएं प्रमुख हैं।

इसके अलावा स्टार्टअप फंड, लाखों सरकारी नौकरियां, एमएसपी पर फसल खरीदी आदि गारंटियों के साथ कैंपेन का लॉन्च हुआ। इसके लिए हर घर अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि रोजगार और चिकित्सा का अधिकार भी कांग्रेस पार्टी देगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार से शिक्षा, भोजन और सूचना का अधिकार आम लोगों को देने का काम किया है, ठीक वैसे ही बिहार में रोजगार और स्वास्थ्य सुविधा का भी अधिकार देगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार हमने जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं पर चर्चा कर सभी मुद्दों को चुनावी कैंपेन में समाहित करने का काम करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने अपने संबोधन में कहा कि चौपाल, माई बहन मान योजना, हर घर झंडा अभियान पूर्व की भांति संचालित रहेंगे।

कांग्रेस पार्टी के सभी पूर्व अभियान जिसमें हर घर कांग्रेस का झंडा, माई बहन मान योजना की सफलता शामिल है, पर भी सभी को शुभकामनाएं दी गईं। हर घर अभियान की शुरुआत से पूर्व बिहार कांग्रेस के विधायकों, विधान पार्षदों, विभाग, प्रकोष्ठ के नेताओं, कार्यकर्ताओं और सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ वृहद बैठक भी संपन्न हुई।

इस बैठक में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए जिसे चुनावी कैंपेन में समाहित करने की बात प्रदेश नेतृत्व ने की। इस बैठक में सभी जिले के प्रभारी और ऑब्जर्वर भी मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस के नेता मदन मोहन झा, प्रभारी सचिव सुशील पासी, अभय दुबे, शाहनवाज आलम, देवेंद्र यादव, पूनम पासवान भी मौजूद रहे।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2025 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story