राजनीति: ऑपरेशन सिंदूर की बहस से थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखना सही फैसला कमलनाथ

ऑपरेशन सिंदूर की बहस से थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखना सही फैसला  कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में हुई बहस के दौरान शशि थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखने का फैसला सही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को विधानसभा पहुंचे और उन्होंने कार्यवाही में हिस्सा लिया।

भोपाल, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में हुई बहस के दौरान शशि थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखने का फैसला सही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को विधानसभा पहुंचे और उन्होंने कार्यवाही में हिस्सा लिया।

इस दौरान संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई बहस में कांग्रेस ने शशि थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखा, इसकी वजह क्या है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को बहस से दूर रखने का फैसला पार्टी का फैसला है और यह फैसला सही है।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी द्वारा अभी हाल ही में गाजा की समस्या को लेकर लिखे गए आलेख के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, "यह बात सच है कि गाजा में अन्याय और शोषण हो रहा है।"

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि यह सरकार आश्वासन और घोषणा की सरकार है। हर चीज में आश्वासन देने वाली सरकार है। मोहन यादव की सरकार सिर्फ घोषणा और आश्वासन ही दे रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव हो या शिवराज सिंह चौहान दोनों ही नेता सिर्फ घोषणा और आश्वासन ही देते हैं।

राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने का मसाला लंबे अरसे से सियासी बना हुआ है; इस पर न्यायालय में भी विचार चल रहा है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण न देने का आरोप लगाया। दरअसल कांग्रेस सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story