राजनीति: उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी की ‘पीडीए पाठशाला’ पर जताया एतराज

उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी की ‘पीडीए पाठशाला’ पर जताया एतराज
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से शुरू की गई ‘पीडीए पाठशाला’ के तहत बच्चों को ‘ए' फॉर अखिलेश’ और ‘डी फॉर डिंपल’ जैसे पाठ पढ़ाए जाने पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है।

लखनऊ, 1 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से शुरू की गई ‘पीडीए पाठशाला’ के तहत बच्चों को ‘ए' फॉर अखिलेश’ और ‘डी फॉर डिंपल’ जैसे पाठ पढ़ाए जाने पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने इस कदम को 'राजनीतिक विष घोलने की साजिश' करार देते हुए इसे बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि बच्चों के भविष्य को किसी राजनीतिक दल की प्रयोगशाला नहीं बनने दिया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि सपा की ‘पीडीए पाठशाला’ बच्चों की कोमल चेतना में राजनीतिक विचारधारा थोपने का प्रयास है।

उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह शिक्षा नहीं, समाजवादी ब्रेनवॉश है। जब सपा सत्ता में थी, तब भी उसने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया और अब फिर वही मानसिकता सामने आ रही है। ए फॉर एपीजे अब्दुल कलाम पढ़ाते, तो बात होती चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सोच आज भी परिवारवाद से ऊपर नहीं उठ पाई है। अगर उन्हें सच में बच्चों के भविष्य की चिंता होती तो वे ‘ए' फॉर अब्दुल कलाम’, ‘डी फॉर डॉ. अंबेडकर’ सिखाते, लेकिन उन्होंने पाठशाला को भी परिवारवाद से जोड़ दिया है। उन्होंने इसे शिक्षा के नाम पर बच्चों के मन-मस्तिष्क में सस्ती राजनीति घोलने की घोर निंदा की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा को राजनीति से मुक्त रखना चाहिए ताकि बच्चे निष्पक्ष और तार्किक सोच के साथ विकसित हो सकें। हम बच्चों की शिक्षा को किसी भी राजनीतिक विचारधारा का शिकार नहीं बनने देंगे। हम हर मंच पर इस विकृत मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी के 2012-2017 के शासनकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। स्कूलों में शिक्षक नहीं थे, भवन जर्जर थे और नकल माफिया हावी थे। शिक्षा के नाम पर सिर्फ घोषणाएं होती थीं।

चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं। बुनियादी सुविधाएं बढ़ी हैं, नकल माफिया पर शिकंजा कसा गया है और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिला है। यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश की शिक्षा प्रणाली देश में मिसाल बन रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Aug 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story