राष्ट्रीय: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और लद्दाख के एलजी कविंदर गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने पीएम मोदी से अलग-अलग भेंट की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
सीएमओ गुजरात ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की और राज्य की औद्योगिक और सामाजिक विकास यात्रा को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के संबंध में प्रधानमंत्री से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक कल्याणकारी योजना में जनसामान्य के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने संतृप्ति के दृष्टिकोण के साथ केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री से परामर्श कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
वहीं, लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इससे पहले लद्दाख के उप राज्यपाल नियुक्त होने पर कविंदर गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया था। उन्होंने इसे एक बड़ी जिम्मेदारी बताया और कहा कि उनका प्रयास लद्दाख की जनता की चुनौतियों को प्रमुखता से उठाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का होगा।
उन्होंने कहा था कि लद्दाख में मैंने कुछ समय व्यतीत किया है और मुझे मालूम है कि वहां लोगों के सामने क्या चुनौतियां हैं। हालांकि, वह समय काफी नहीं था। अब मुझे एलजी के तौर पर काम करने का अवसर मिला है तो यकीनन मैं वहां की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करूंगा। मैं पीएम मोदी के विजन 'सबका साथ सबका विकास' के तर्ज पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का भरसक प्रयास करूंगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 9:14 PM IST